{"_id":"61e2aab2a4d3a310297d17a8","slug":"bjp-declared-candidates-for-six-out-of-seven-seats-in-aligarh-ticket-cut-of-sitting-mla-dalbir-singh","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़: भाजपा ने जिले की सात में से छह सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, मौजूदा विधायक दलबीर सिंह का कटा टिकट ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़: भाजपा ने जिले की सात में से छह सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, मौजूदा विधायक दलबीर सिंह का कटा टिकट
अमर उजाला ब्यूरो, अलीगढ़
Published by: सुशील कुमार
Updated Sat, 15 Jan 2022 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
कोल से मौजूदा विधायक अनिल पाराशर, छर्रा से विधायक रविन्द्रपाल सिंह, इगलास से विधायक राजकुमार सहयोगी, खैर से विधायक अनूप प्रधान, अतरौली से कल्याण सिंह के पौत्र प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह को टिकट जारी किया गया है।

भाजपा।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
अलीगढ़ में भाजपा ने जिले की सात में से छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिनमें एक शहर सीट को अभी होल्ड पर रखा है। माना जा रहा है कि इस सीट पर मौजूदा विधायक संजीव राजा और दूसरे दावेदारों में टिकट को लेकर कांटे की टक्कर है।
विज्ञापन

Trending Videos
वहीं जो छह सीटें घोषित किए हैं, उनमें एक सबसे महत्वपूर्ण बरौली सीट पर बदलाव करते हुए मौजूदा विधायक ठाकुर दलबीर सिंह का टिकट काटा है। उनके स्थान पर भाजपा के ही एमएलसी पूर्व कद्दावर मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पांच सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही फिर से मौका दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोल से मौजूदा विधायक अनिल पाराशर, छर्रा से विधायक रविन्द्रपाल सिंह, इगलास से विधायक राजकुमार सहयोगी, खैर से विधायक अनूप प्रधान, अतरौली से कल्याण सिंह के पौत्र प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह को टिकट जारी किया गया है। लोगों को शहर सीट का इंतजार है और बरौली में विधायक का टिकट कटने पर किसी बड़े राजनीतिक घटनाक्रम का भी इंतजार है।