{"_id":"68f8a61ceab1e705100cbad3","slug":"blackbuck-kills-elderly-monk-with-its-horns-at-aligarh-ashram-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आश्रम में काले हिरण ने बुजुर्ग को मारा... साधु कई दिन से कर रहे थे सेवा; पूजा के लिए मंदिर तक जाता था साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आश्रम में काले हिरण ने बुजुर्ग को मारा... साधु कई दिन से कर रहे थे सेवा; पूजा के लिए मंदिर तक जाता था साथ
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 22 Oct 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ के आश्रम में काले हिरण ने बुजुर्ग साधु को सींगों से मार डाला। सोमवार तड़के बाबा छत्रपाल नित्य क्रिया के लिए गए, तभी अचानक काला हिरण काल बन गया।
आश्रम में काले हिरण ने बुजुर्ग साधु को मार डाला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में गंगीरी क्षेत्र के गांव बढ़ारी बुजुर्ग में स्थित सिद्ध बाबा आश्रम में सेवायत बुजुर्ग साधु को सोमवार की तड़के एक काले हिरण ने सींगों से पटक कर मार डाला, वह जंगल से आश्रम में आए इस काले हिरण की कई दिन से सेवा कर रहे थे।
गांव बढारी बुजुर्ग के छत्रपाल सिंह (80) के परिजनों ने बताया कि छत्रपाल करीब पांच साल से सिद्ध बाबा आश्रम पर आकर साधुवेश में रहते थे और यहां सेवा में लगे रहते थे और यहीं सोते थे, कभी-कभी घर पर भी सोने के लिए चले जाते थे।
आश्रम में पांच दिन पहले जंगल से एक काला हिरण आ गया और बाबा के पास मंडराने लगा तो उन्होंने चारा डाला तो वह वहीं पर रहने लगा, छत्रपाल हिरण को नहलाया और चारा डालने के साथ उसकी भी सेवा करने लगे।
Trending Videos
गांव बढारी बुजुर्ग के छत्रपाल सिंह (80) के परिजनों ने बताया कि छत्रपाल करीब पांच साल से सिद्ध बाबा आश्रम पर आकर साधुवेश में रहते थे और यहां सेवा में लगे रहते थे और यहीं सोते थे, कभी-कभी घर पर भी सोने के लिए चले जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आश्रम में पांच दिन पहले जंगल से एक काला हिरण आ गया और बाबा के पास मंडराने लगा तो उन्होंने चारा डाला तो वह वहीं पर रहने लगा, छत्रपाल हिरण को नहलाया और चारा डालने के साथ उसकी भी सेवा करने लगे।
पूजा के लिए मंदिर तक साथ जाता था हिरण
परिजनों के मुताबिक बाबा जब पूजा करते तो हिरण भी बाबा के साथ मंदिर तक जाता। सोमवार तड़के बाबा छत्रपाल नित्य क्रिया के लिए गए, तभी अचानक काला हिरण काल बन गया और सीग मार-मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, सुबह जब गांव वाले आश्रम पहुंचे तो बाबा को घायल अवस्था में देखा परिवारवालों को जानकारी दी।
परिजनों के मुताबिक बाबा जब पूजा करते तो हिरण भी बाबा के साथ मंदिर तक जाता। सोमवार तड़के बाबा छत्रपाल नित्य क्रिया के लिए गए, तभी अचानक काला हिरण काल बन गया और सीग मार-मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, सुबह जब गांव वाले आश्रम पहुंचे तो बाबा को घायल अवस्था में देखा परिवारवालों को जानकारी दी।
इलाज के दौरान साधु की मौत
उन्हें अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां दोपहर तीन बजे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने शव को गांव लाकर मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया। काला हिरण अभी भी आश्रम पर मौजूद है। छत्रपाल बाबा ने अपने पीछे दो बेटे भगवान सिंह, मोहन सिंह और तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ा है।
उन्हें अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां दोपहर तीन बजे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने शव को गांव लाकर मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया। काला हिरण अभी भी आश्रम पर मौजूद है। छत्रपाल बाबा ने अपने पीछे दो बेटे भगवान सिंह, मोहन सिंह और तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ा है।
ग्राम प्रधान से घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, बुधवार को काले हिरण को वन विभाग टीम भेजकर पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया जाएगा। -महफूज अली, रेंजर वन विभाग अतरौली
