{"_id":"63a0c7329df114094618e358","slug":"both-brothers-accused-of-attack-on-union-official-arrested-city-office-news-ali307307386","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: आरएसएस कार्यवाह पर हमले केआरोपी दोनों भाई गिरफ्तार, मडराक से धर दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: आरएसएस कार्यवाह पर हमले केआरोपी दोनों भाई गिरफ्तार, मडराक से धर दबोचे
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 20 Dec 2022 08:30 AM IST
सार
अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में मुकुंदपुर मोड़ पर संघ कार्यवाह नवनीत को गोली मारकर बाइक लूटने के दोनों आरोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से बोलेरो व लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई है।
विज्ञापन
संघ पदाधिकारी पर हमला करने के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। संवाद
- फोटो : CITY OFFICE
विज्ञापन
विस्तार
मडराक क्षेत्र में मुकुंदपुर मोड़ पर शुक्रवार रात संघ की दाऊजी नगर शाखा के कार्यवाह नवनीत को गोली मारकर बाइक लूटने के दोनों आरोपी सगे भाइयों को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम कानपुर तक भेजी गई। मगर दोनों को दूसरी टीम ने मडराक क्षेत्र में ही धर दबोचा। उनके पास से बोलेरो व लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई है।
बड़े भाई की पत्नी को पुलिस सोमवार को दिन में ही जेल भेज चुकी है और दोनों बच्चों को उनके नाना को सौंपा गया है। पुलिस ने उनके घर से कई वाहनों की नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में आरोपियों की पहचान मूल रूप से बर्रा कानपुर हाल साई वाटिका फेज-2, सासनी गेट निवासी आशीष वर्मा व राजू वर्मा के रूप में हुई। जब इनके किराये के मकान पर दबिश देकर तलाशी ली गई तो घर से लूटी गई बाइक के अलावा काफी संख्या में नंबर प्लेट मिलीं।
प्रीती को अपने पति व देवर के अपराध की जानकारी थी। इस आधार पर उसे साजिश की धारा में जेल भेजा है। इधर, दोनों भाइयों की तलाश में कई टीमें लगी थीं। एक टीम कानपुर तक गई थी। मगर देर शाम दोनों भाई बोलरो व रिवाल्वर सहित मडराक क्षेत्र से ही दबोच लिए गए। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम देना स्वीकारा है।
गिरफ्तारी के बाद सीओ इगलास की अगुवाई में कई टीमें उनके आपराधिक रिकार्ड आदि के बारे में जानकारी करने में जुटी हुई हैं। अब तक की जांच व पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों भाई टप्पेबाजी में माहिर हैं। बरामद रिवाल्वर आशीष ने अपने नाम से लाइसेंसी होना बताया है। इसकी जांच की जा रही है। यह लाइसेंस कहां से व कैसे बना। इसे निरस्त कराने का भी काम होगा।
11 वर्ष पहले इगलास की युवती से किया था प्रेम विवाह
दिन में जेल भेजी गई प्रीती व देर शाम गिरफ्तार दोनों भाइयों से पूछताछ में पता चला कि करीब 11 वर्ष पहले इगलास की रहने वाली प्रीती बीएड की परीक्षा देने कानपुर गई थी। तभी वहां उसकी मुलाकात आशीष से हुई और दोनों में प्यार के बाद प्रेम विवाह हो गया। चार वर्ष पहले कानपुर पुलिस की नजर में आने के बाद से यह लोग अलीगढ़ आकर बस गए। दोनों भाइयों के अपराध की पूरी जानकारी प्रीती को रहती थी। मगर वह पर्दा डाले रही। बता दें कि नवनीत को शुक्रवार को उस समय गोली मारी गई, जब वे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। जख्मी नवनीत का अभी उपचार चल रहा है।
संघ पदाधिकारी पर हमले के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। फौरी पूछताछ में बाइक लूट ही स्वीकारी है। मगर उनसे अन्य पहलुओं पर भी देर रात तक पूछताछ जारी है। अन्य अपराधों के विषय में भी जानकारी की जा रही है। बड़े भाई की पत्नी को जेल भेज दिया गया है। बाकी तथ्य उजागर होने पर आगे काम किया जाएगा।
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी, अलीगढ़
Trending Videos
बड़े भाई की पत्नी को पुलिस सोमवार को दिन में ही जेल भेज चुकी है और दोनों बच्चों को उनके नाना को सौंपा गया है। पुलिस ने उनके घर से कई वाहनों की नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में आरोपियों की पहचान मूल रूप से बर्रा कानपुर हाल साई वाटिका फेज-2, सासनी गेट निवासी आशीष वर्मा व राजू वर्मा के रूप में हुई। जब इनके किराये के मकान पर दबिश देकर तलाशी ली गई तो घर से लूटी गई बाइक के अलावा काफी संख्या में नंबर प्लेट मिलीं।
प्रीती को अपने पति व देवर के अपराध की जानकारी थी। इस आधार पर उसे साजिश की धारा में जेल भेजा है। इधर, दोनों भाइयों की तलाश में कई टीमें लगी थीं। एक टीम कानपुर तक गई थी। मगर देर शाम दोनों भाई बोलरो व रिवाल्वर सहित मडराक क्षेत्र से ही दबोच लिए गए। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम देना स्वीकारा है।
गिरफ्तारी के बाद सीओ इगलास की अगुवाई में कई टीमें उनके आपराधिक रिकार्ड आदि के बारे में जानकारी करने में जुटी हुई हैं। अब तक की जांच व पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों भाई टप्पेबाजी में माहिर हैं। बरामद रिवाल्वर आशीष ने अपने नाम से लाइसेंसी होना बताया है। इसकी जांच की जा रही है। यह लाइसेंस कहां से व कैसे बना। इसे निरस्त कराने का भी काम होगा।
11 वर्ष पहले इगलास की युवती से किया था प्रेम विवाह
दिन में जेल भेजी गई प्रीती व देर शाम गिरफ्तार दोनों भाइयों से पूछताछ में पता चला कि करीब 11 वर्ष पहले इगलास की रहने वाली प्रीती बीएड की परीक्षा देने कानपुर गई थी। तभी वहां उसकी मुलाकात आशीष से हुई और दोनों में प्यार के बाद प्रेम विवाह हो गया। चार वर्ष पहले कानपुर पुलिस की नजर में आने के बाद से यह लोग अलीगढ़ आकर बस गए। दोनों भाइयों के अपराध की पूरी जानकारी प्रीती को रहती थी। मगर वह पर्दा डाले रही। बता दें कि नवनीत को शुक्रवार को उस समय गोली मारी गई, जब वे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। जख्मी नवनीत का अभी उपचार चल रहा है।
संघ पदाधिकारी पर हमले के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। फौरी पूछताछ में बाइक लूट ही स्वीकारी है। मगर उनसे अन्य पहलुओं पर भी देर रात तक पूछताछ जारी है। अन्य अपराधों के विषय में भी जानकारी की जा रही है। बड़े भाई की पत्नी को जेल भेज दिया गया है। बाकी तथ्य उजागर होने पर आगे काम किया जाएगा।
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी, अलीगढ़