{"_id":"6822ea9627b99a18460ae7b4","slug":"cbse-results-2025-out-aligarh-hathras-topper-list-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"CBSE Results 2025: सीबीएसई 12वीं-10वीं का रिजल्ट घोषित, अलीगढ़-हाथरस की यहां देखें टॉपर लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CBSE Results 2025: सीबीएसई 12वीं-10वीं का रिजल्ट घोषित, अलीगढ़-हाथरस की यहां देखें टॉपर लिस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार
वैसे तो सीबीएसई देश या जिला स्तर पर कोई टॉपर लिस्ट जारी नहीं करती है। स्कूलों से प्राप्त उनके टॉपर के आधार पर जिले की टॉपर लिस्ट सामने आती है।

सीबीएसई परिणाम
- फोटो : Amar Ujala Graphics

विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं व 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। कक्षा 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वर्ष छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.00% रहा। वहीं, छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.63% रहा।
विज्ञापन
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़ टॉपर लिस्ट
वैसे तो सीबीएसई देश या जिला स्तर पर कोई टॉपर लिस्ट जारी नहीं करती है। स्कूलों से प्राप्त उनके टॉपर के आधार पर जिले की टॉपर लिस्ट सामने आती है। अलीगढ़ जिले की टॉपर लिस्ट देखने के लिए यहीं बने रहिए। टॉपर लिस्ट लगातार बदल सकती है, जैसे-जैसे स्कूलों से जानकारी मिलेगी।
कक्षा 12
1-चेतन्या श्रीवास 98.6 प्रतिशत डीपीएस आगरा रोड
हाथरस टॉपर लिस्ट
हाथरस की भी टॉपर लिस्ट स्कूलों से प्राप्त डाटा के आधार पर आपको जल्दी ही यहीं देखने को मिलेगी।
पिछली साल के टॉपर
10वीं में संत फिदेलिस स्कूल की छात्रा नैया जैन ने 98.80 फीसदी अंक लाकर जिला टॉप किया था। 12वीं में डीपीएस आगरा रोड के छात्र लक्ष्य भारद्वाज ने 99.2 फीसदी अंक लाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया था।