UP: कोचिंग संचालक ने पहले छात्रा को किए अश्लील इशारे, फिर गंदी नीयत से छिड़का ऐसा स्प्रे... आईसीयू में लड़की
पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी आरोप है कि आरोपी संचालक पहले से बेटी पर गंदी नीयत रखता था। पिछले कई दिन से वह उससे इशारों में अश्लील बातें व गंदी टिप्पणी कर रहा था।

विस्तार
महानगर के सेंटर प्वाइंट इलाके के ब्यूटीशियन कोचिंग सेंटर पर मंगलवार को एक नाबालिग छात्रा पर स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया गया। इस घटना का आरोप कोचिंग सेंटर संचालक पर है। घटना के बाद से छात्रा निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। इधर, बुधवार को परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले संचालक फरार हो गया है।

घटनाक्रम मंगलवार दोपहर का है। सिविल लाइंस के सेंटर प्वाइंट मैरिस रोड इलाके में मानव सेवा सम्मान समिति का सेंटर चलता है। जिसमें एनएसडीसी के तहत सरकारी योजनाओं से जुड़े आजीविका कोर्सों की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। इसी सेंटर में रामघाट रोड किशनपुर इलाके की 16 वर्षीय किशोरी ब्यूटीशियन व कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेने जाती है। किशोरी के पिता द्वारा सिविल लाइंस थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी रोजाना की तरह मंगलवार की दोपहर भी कोचिंग गई थी। तभी वह अपनी सहेली व एक अन्य के साथ बैठी थी।
तभी अंदर अपने ऑफिस में बैठे कोचिंग संचालक संजय शर्मा ने बेटी की ओर अश्लील इशारे व टिप्पणी करना शुरू कर दिया। बेटी ने इन इशारों को नजरंदाज किया। फिर आरोपी ने खुद उठकर बेटी व सहेली पर गंदी नीयत से नशीला स्प्रे छिड़क दिया, जिससे उनकी बेटी बेहोश हो गई, जबकि सहेली बच गई।
इसके बाद आरोपी तो वहां से भाग गया। मगर सहेली की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन रामघाट रोड के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है। इधर, बुधवार को परिजन भाजयुमो नेता अमित गोस्वामी, बल्देवी सीटू व जय यादव के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने तहरीर दी। मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रखता था गंदी नीयत, करता था अश्लील हरकत
पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी आरोप है कि आरोपी संचालक पहले से बेटी पर गंदी नीयत रखता था। पिछले कई दिन से वह उससे इशारों में अश्लील बातें व गंदी टिप्पणी कर रहा था। पर बेटी उन पर ध्यान नहीं दे रही थी। यह बातें अस्पताल में भर्ती बेटी ने बताई है। फिलहाल उसका उपचार जारी है।
5 सितंबर से सीसीटीवी रिकॉर्ड गायब
इस मामले में दोपहर में तहरीर मिलने के बाद सिविल लाइंस पुलिस कोचिंग सेंटर पर पहुंची। जहां सीसीटीवी देखे तो सेंटर के सीसीटीवी डेटा में 5 सितंबर के बाद का रिकार्ड गायब है। इससे लग रहा है कि वह डेटा डिलीट किया गया है। वहीं कोचिंग परिसर से ही वह स्प्रे भी मिला, जिसे किशोरी पर छिडक़ा गया। वहीं आरोपी गायब मिला। मगर पुलिस सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश में जुटी है।
-मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मुकदमे के आधार पर आगे किशोरी के बयान व अन्य छात्राओं के बयान आदि की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। -सर्वम सिंह, सीओ तृतीय