{"_id":"681da5e1d850c1a17b048518","slug":"coaching-operator-dies-after-falling-from-train-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: ट्रेन से गिरकर कोचिंग संचालक की मौत, निकले थे प्रतियोगी परीक्षा देने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: ट्रेन से गिरकर कोचिंग संचालक की मौत, निकले थे प्रतियोगी परीक्षा देने
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
कोचिंग संचालक लखनऊ में एक प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे। ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई। जेब में मिले मोबाइल व अन्य दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।

कोचिंग संचालक अनुराग राघव
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
अलीगढ़ स्टेशन व नाैरंगाबाद पुल के नीचे लखनऊ जा रहे कोचिंग संचालक की ट्रेन से गिरकर माैत हो गई। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। पुलिस व स्थानीय लोग जब तक माैके पर पहुंचे तब तक कोचिंग संचालक की माैत हो चुकी थी।
विज्ञापन
Trending Videos
मूल रूप से बुलंदशहर के थाना अरनियां क्षेत्र के मीरपुर जरारा निवासी अनुराग राघव (25) पुत्र मोमराज सिंह कस्बा गभाना में कोचिंग सेंटर का संचालन कराने के साथ ही खुद भी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार अनुराग 7 मई रात लखनऊ में एक प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी पर जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय लोग आ गए। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जेब में मिले मोबाइल व अन्य दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।