{"_id":"67c60db713d780a77009a663","slug":"demanded-rs-5-lakh-and-a-car-in-dowry-report-filed-aligarh-news-c-301-1-sali1012-101655-2025-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: दहेज में मांगे पांच लाख रुपये और कार, छोड़ गए मायके के बाहर गांव में, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: दहेज में मांगे पांच लाख रुपये और कार, छोड़ गए मायके के बाहर गांव में, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 04 Mar 2025 01:44 AM IST
सार
शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले पांच लाख रुपये नकद व बलेनो कार की मांग करने लगे।
आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसको पति अपने साथ गोवा ले गया, जहां पीड़िता को पता चला कि वह शराब पीता है। उसका अन्य युवतियों से संबंध है।
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दहेज में पांच लाख रुपये व बलेनो कार की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया और पीटते हुए उसे मायके के बाहर छोड़ गए। विवाहिता ने राष्ट्रीय महिला आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके अनुपालन में सीओ इगलास के आदेश पर गोंडा थाना पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया है।
Trending Videos
थाना टप्पल के गांव स्यारौल निवासी अंशु चौधरी पुत्री संजय ने बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2023 को पदम प्रकाश सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जसुआ के साथ दहेज देकर की गई थी। पदम प्रकाश नौसेना में सेवारत है। शादी के कुछ दिन बाद ही पति पदम प्रकाश, सास सोनो देवी, ससुर महेंद्र सिंह, जेठानी रेनू, जेठ ज्ञानेंद्र पांच लाख रुपये नकद व बलेनो कार की मांग करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। 19 जून 2024 को पति अपने साथ गोवा ले गया, जहां पीड़िता को पता चला कि वह शराब पीता है। उसका अन्य युवतियों से संबंध है। उसने विरोध जताया तो उसे पीटा गया। इसके बाद वह मायके चली गई। कुछ दिन बाद ससुराल वाले उसे वापस ससुराल ले आए। कुछ दिन बाद फिर से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जेठ ने अभद्रता की। 30 अगस्त 2024 को ससुराल के लोग उसे मायके के बाहर गांव में छोड़ गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज पर जांच शुरू कर दी है।