{"_id":"63dfe2052b98af2143135cec","slug":"express-love-markets-buzzing-like-for-valentine-s-day-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Valentine's Day Week: करेंगे प्यार का इजहार, वेलेंटाइन-डे के लिए बाजार ऐसे हो रहे गुलजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Valentine's Day Week: करेंगे प्यार का इजहार, वेलेंटाइन-डे के लिए बाजार ऐसे हो रहे गुलजार
रिंकू शर्मा
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 06 Feb 2023 04:32 AM IST
सार
प्रेमी युगल को रिझाने के लिए वेलेंटाइन कार्ड और गिफ्ट आइटम दुकानों में सज गए हैं। परिधानों, घड़ी, फोटो, संदेश युक्त मग, की-चेन, वॉलेट, गिफ्ट हैंपर और ज्वैलरी आदि उपहारों से दुकानें सजी हुई हैं।
विज्ञापन
valentines day
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
वेलेंटाइन वीक को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। प्रेमी युगल को रिझाने के लिए वेलेंटाइन कार्ड और गिफ्ट आइटम दुकानों में सज गए हैं। मंगलवार से वेलेंटाइन वीक ( सप्ताह ) शुरू हो जाएगा। गुलाब के फूलों की ज्यादा मांग के चलते स्थानीय फूल विक्रेताओं ने दूसरे राज्यों से भी गुलाब मंगाने की व्यवस्था कर ली है। गिफ्ट शॉप संचालकों का कहना है कि सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए ही नहीं, पति-पत्नी के लिए भी गैलरी में शुभकामनाओं से जुड़े हुए कार्ड मौजूद हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं परिधानों, घड़ी, फोटो, संदेश युक्त मग, की-चेन, वॉलेट, गिफ्ट हैंपर और ज्वैलरी आदि उपहारों से दुकानें सजी हुई हैं। कुछ दशक पूर्व वेलेंटाइन डे मनाने के लिए युवा केवल 14 फरवरी का ही इंतजार करते थे, लेकिन अब युवा सात फरवरी से ही इसको मनाने की तैयारी कर लेते हैं। जश्न के लिए युवा एक सप्ताह तक विभिन्न तरीकों से इसे मनाते हैं। वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होने से पूर्व गिफ्ट की दुकानें सजने लगी हैं। गिफ्ट गैलरी संचालकों ने बताया कि उन्होंने इस वेलेंटाइन के लिए एक से बढ़कर एक टेडी, चॉकलेट, लव वर्ड सहित विभिन्न प्रकार के सामान मंगा लिए हैं।
अपने प्यार का करें इजहार
आप भी अगर किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वेलेंटाइन डे से बढ़कर कोई बेहतर दिन नहीं हो सकता है। इस दिन आप जिसे प्यार करते हैं, उसे तोहफे में लाल गुलाब देना बिल्कुल न भूलें। क्योंकि, हर नए रिश्ते का आगाज खूबसूरत तोहफे के साथ करने का रिवाज वर्षों से है। लाल गुलाब प्यार और लगाव का प्रतीक है। तमाम विरोधों के बावजूद इस पर्व ने युवाओं के बीच गहरी पैठ बना ली है। हर वर्ग का युवा इस पर्व के इंतजार में रहता है और अपने तरीके से इसे मनाता भी है। भारत में इसे सामाजिक मान्यता भले ही न मिली हो, लेकिन हमारे बाजारों ने इसे मान्यता दे दी है।
वेलेंटाइन वीक
- 07 फरवरी- रोज डे
- 08 फरवरी- प्रपोज डे
- 09 फरवरी - चॉकलेट डे
- 10 फरवरी- टेडी डे
- 11 फरचरी - प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी- -हग डे
- 13 फरवरी - किस डे
- 14 फरवरी - वेलेंटाइन डे