{"_id":"697b514869e0dbf22d0c633f","slug":"father-and-sister-beaten-up-over-partition-dispute-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: बंटवारे के विवाद पिता व बहन से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: बंटवारे के विवाद पिता व बहन से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी उनके साथ रहती है। आरोप है कि बेटा, उसकी पत्नी, सास-साले जबरन मकान में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैंं। इसी विवाद में पिता और बहन के साथ मारपीट की।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में थाना रोरावर अंतर्गत अलहदादपुर नींबरी आसिफ बाग के एक बुजुर्ग ने बंटवारे के विवाद में अपने बेटे और उसके ससुराल पक्ष पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
पीड़ित मकसूद अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी उनके साथ रहती है। बड़ा बेटा आबिद शादी के बाद अलग रह रहा है, पांच साल पहले बड़े बेटे को बंटवारे में बेल्डिंग का कारखाना जमीन सहित दे दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि बेटा आबिद, उसकी पत्नी, आरफीन, सास साले इरफान, आफताफ और बिलाल जबरन मकान में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैंं। इसी विवाद में उन्होंने मेरे और बेटी के साथ मारपीट की। थाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
