Cancer: अलीगढ़ में बढ़ रहे ओरल और ब्रेस्ट कैंसर के मरीज, तीन साल में दोगुनी वृद्धि, ऐसे कम हो सकता है जोखिम
वर्ष 2023 में ओरल कैंसर के 34 मरीज सामने आए थे, जो 2025 में बढ़कर 56 हो गए। इसी तरह ब्रेस्ट कैंसर के मामले 2023 में 13 से बढ़कर 2025 में 26 हो गए।
विस्तार
अलीगढ़ जिले में ओरल (मुंह) कैंसर और ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वर्ष 2023 में ओरल कैंसर के 34 मरीज सामने आए थे, जो 2025 में बढ़कर 56 हो गए। इसी तरह ब्रेस्ट कैंसर के मामले 2023 में 13 से बढ़कर 2025 में 26 हो गए। यह आंकड़े जिला स्तरीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर होने वाली जांचों से सामने आए हैं।
जिले में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के सभी जिला स्तरीय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान चलाया जा रहा है। गैर-संचारी रोग अभियान के तहत नियमित स्क्रीनिंग के कारण यह वृद्धि पकड़ में आई है। इस अभियान में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य एनसीडी की जांच होती है।
हरदुआगंज डेंटल क्लीनिक के डॉ. मोहसिन खान ने बताया कि ओरल कैंसर की मुख्य वजह गुटखा, पान मसाला और तंबाकू का सेवन है। इसके अलावा ब्रश न करने जैसी खराब ओरल हाइजीन भी समस्या बढ़ा रही है। यह आदतें मुंह में घाव, सफेद धब्बे या नॉन-हीलिंग अल्सर पैदा करती हैं, जो कैंसर में बदल सकते हैं।
जिला महिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल वार्ष्णेय ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में बदलती जीवनशैली, मोटापा, देर से बच्चे पैदा करना, हार्मोनल असंतुलन और आनुवंशिक कारक जिम्मेदार हैं। महिलाओं में यह सबसे आम कैंसर बन चुका है। शुरुआती लक्षणों में स्तन में गांठ, आकार में बदलाव और त्वचा पर परिवर्तन शामिल हैं।
गैर संचारी रोग अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्रेस्ट और ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग हो रही है। इसमें पहचान में आने वाले मरीजों का तत्काल उपचार किया जाता है।-डॉ. नीरज त्यागी, सीएमओ
ब्रेस्ट कैंसर से बचाव
नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, स्तनपान, समय पर स्क्रीनिंग (जैसे मैमोग्राफी)। गांठ, त्वचा में बदलाव पर ध्यान देकर जोखिम को कम किया जा सकता है।
वर्ष-2023
- ओरल कैंसर-34
- ब्रेस्ट कैंसर-13
वर्ष-2024
- ओरल कैंसर-48
- ब्रेस्ट कैंसर-15
वर्ष-2025
- ओरल कैंसर-56
- ब्रेस्ट कैंसर-26
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
