{"_id":"69713b501a2183e7f2094e07","slug":"fire-breaks-out-in-cardboard-factory-goods-worth-lakhs-reduced-to-ashes-aligarh-news-c-56-1-hts1004-143525-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: गत्ता फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: गत्ता फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
सार
आग पर काबू पाने के लिए दो तरफ से दीवारें तोड़ी गईं। वहां से पानी की बौछार कर आग को बुझाया गया। पूरी फैक्टरी में गत्ते के बंडल व तैयार माल रखा हुआ था, जो कि जलकर राख हो गया।
गत्ता फैक्टरी में लगी आग को बुझाते फायर कर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा रोड पर गांव भगवंतपुर स्थित गत्ता फैक्टरी में 21 जनवरी की सुबह आग लग गई। हादसे में फैक्टरी में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। चार घंटे तक आग फैक्टरी में धधकती रही। चार दमकलों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Trending Videos
गांव भगवंतपुर निवासी तरुण रावत की गांव में ही खेतों में फैक्टरी बनी हुई है। वर्ष 2019 में उन्होंने काम की शुरुआत की थी। यहां गत्ता से डिब्बे व कार्टन बनाने का काम होता है। बुधवार की सुबह पांच बजे एक पशु पालक भैंस लेकर नलकूप की तरफ जा रहा था। उसने फैक्टरी से धुआं उठते देखा तो गांव में सूचना दी। घटना की जानकारी पर फैक्टरी मालिक व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सुबह साढ़े पांच बजे दमकल मौके पर पहुंच गई। खेत होने के कारण गाड़ियां पहुंचने में दिक्कत हुई। दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग पर काबू पाने के लिए दो तरफ से दीवारें तोड़ी गईं। वहां से पानी की बौछार कर आग को बुझाया गया। पूरी फैक्टरी में गत्ते के बंडल व तैयार माल रखा हुआ था, जो कि जलकर राख हो गया। एफएसओ सीपी सिंह ने बताया कि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग पर काबू पा लिया गया है।
