{"_id":"6971c60603f593888a0d7247","slug":"medicines-and-goods-worth-lakhs-destroyed-in-fire-at-medical-store-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: मेडिकल स्टोर में आधी रात के बाद अचानक लगी आग, लाखों की दवाएं-सामान जलकर हुआ राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: मेडिकल स्टोर में आधी रात के बाद अचानक लगी आग, लाखों की दवाएं-सामान जलकर हुआ राख
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार
गांधी चौक स्थित गर्ग मेडिकल स्टोर आग लग गई। वहां रखा फ्रिज, लैपटॉप और करीब 15 लाख रुपये कीमत की दवाएं जलकर राख हो गईं। दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया।
मेडिकल स्टोर में आग लगने के बाद जलीं दवाएं
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी कस्बे के गांधी चौक स्थित गर्ग मेडिकल स्टोर में 20 जनवरी की देर रात करीब एक बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से दुकान में रखीं दवाएं और अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दे दी है।
Trending Videos
20 जनवरी की रात करीब एक बजे गांधी चौक स्थित गर्ग मेडिकल स्टोर से पड़ोसी दुकानदार नीरज अग्रवाल ने आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने इसकी सूचना मेडिकल स्टोर के मालिक तुषार गर्ग को दी। फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर आसपास के दुकानदारों ने चैन की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान मालिक तुषार गर्ग ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर रात करीब आठ बजे अपने अलीगढ़ स्थित घर चले गए थे। रात करीब एक बजे पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन पर दुकान में आग लग गई है। रात को ही वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि वहां रखा फ्रिज, लैपटॉप और करीब 15 लाख रुपये कीमत की दवाएं जलकर राख हो गईं थीं।
