{"_id":"6971b0fbbaa5106be2081819","slug":"jewellery-and-cash-worth-lakhs-stolen-by-breaking-the-lock-of-a-closed-room-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: परिवार सोता रहा, बंद कमरे का ताला तोड़कर की वारदात, लाखों के जेवर-नकदी ले गए चोर, रिपोट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: परिवार सोता रहा, बंद कमरे का ताला तोड़कर की वारदात, लाखों के जेवर-नकदी ले गए चोर, रिपोट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
परिवार के लोग गहरी नींद सोते रहे। चोर कमरे का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। सुबह उठे तो कमरे में सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए।
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द में 20 जनवरी की देर रात चोरों ने एक मकान में कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। वारदात के वक्त घर के सभी सदस्य सोए हुए थे। सुबह जागने पर उन्हें घटना का पता चला। गृह स्वामी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
Trending Videos
गांव निवासी राकेश शर्मा का परिवार 20 जनवरी की रात को घर के अंदर सोया हुआ था। आधी रात के बाद चोर किसी तरह घर के अंदर दाखिल हो गए। जिस कमरे में नकदी, जेवर व अन्य कीमती सामान रखा था, उस पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया और वहां से नकदी, जेवर और अन्य सभी सामान ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब चार बजे राकेश टॉयलेट करने के लिए उठे तो कमरे में सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। इन लोगों ने देखा कि कमरे में रखी अलमारी, बक्से और सूटकेस के ताले टूटे हुए थे और सामान गायब था। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना के संबंध में छानबीन की। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई।
राकेश ने बताया कि उनके करीब 15 से 20 लाख रुपये के गहने और करीब 60 हजार रुपये की नकदी चोर ले गए हैं। उनकी मां सुधा देवी का रो-रो कर बुरा है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।
