{"_id":"684fd64d961fea39e0049e80","slug":"inspector-and-the-constable-beat-up-the-brother-and-sister-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"दरोगा-सिपाही की दबंगई: भाई और बहन को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, दोनों पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दरोगा-सिपाही की दबंगई: भाई और बहन को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, दोनों पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 16 Jun 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
वायरल वीडियो में दरोगा और सिपाही दोनों भाई लाठी-डंडा लेकर एक नाबालिग लड़के को पीट रहे हैं। उसे बचाने के लिए उसकी नाबालिग बहन आई तो दोनों ने उसको भी नहीं बख्शा। दोनों भाईयों ने भाई-बहन को जमकर लाठी-डंडों से पीटा।

भाई-बहन को पीटते दरोगा और सिपाही
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
बाहर जनपदों में तैनात एक दरोगा और सिपाही ने दबंगई दिखाते हुए नाबालिग भाई-बहन को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। दोनों को गंभीर चोटें आईं। जिसका वीडियो सामने आने पर दोनों पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के अतरौली थाना अंतर्गत कुंजलपुर गांव के नाबालिग भाई-बहन को लाठी डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर में तैनात दरोगा भीम प्रकाश और उसका बरेली में तैनात भाई लखमीचंद छुट्टी पर गांव आए। कुत्ते के द्वारा काटने को लेकर दोनों भाईयों ने दबंगई की हद पार कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो में दरोगा और सिपाही दोनों भाई लाठी-डंडा लेकर एक नाबालिग लड़के को पीट रहे हैं। उसे बचाने के लिए उसकी नाबालिग बहन आई तो दोनों ने उसको भी नहीं बख्शा। दोनों भाईयों ने भाई-बहन को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। जिससे भाई और बहन को गंभीर चोटें आईं। यह वीडियो 14 जून का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर दबंग दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जब बिना वर्दी में इन दरोगा और सिपाही का यह हाल है तो जब यह वर्दी में होते होंगे तो क्या कर गुजरते होंगे यह सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
14 जून को अतरौली थाने के कुंजलपुर गांव में दो व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को पीटने की सूचना प्राप्त हुई। इस बारे में जानकारी की गई तो कुत्ते काटने को लेकर दो सजातीय पक्षों में विवाद था। इस संबंध में पीड़ित का मेडिकल तत्काल करा दिया गया था। उनकी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।- राजीव द्विवेदी, सीओ अतरौली, अलीगढ़