सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Jinnah's picture should not be removed from the wall but from the hearts

Aligarh News: जिन्ना की तस्वीर दीवार से नहीं बल्कि दिलों से हटनी चाहिए, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु बोले यह

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Wed, 21 Jun 2023 03:43 AM IST
सार

उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी को लेकर कहा कि ये अपराधियों और आतंकवादियों के घर जाते हैं। राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कमाल जैसे शख्स को हमनें राष्ट्रपति बनाया। तब सेक्यूलरिज्म के स्वघोषित नंबरदारों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये लोग बुरहान बानी, याकूब मैनन के जनाजे में जाएंगे।

विज्ञापन
Jinnah's picture should not be removed from the wall but from the hearts
भाजपा प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ आए भाजपा प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि जिन्ना की तस्वीर दीवार से नहीं, बल्कि दिलों से हटनी चाहिए। जिन्होंने इस तस्वीर को लगा रखा है, वे स्वयं से प्रेरणा लेकर तस्वीर को हटाएं। तभी यह तस्वीर हट पाएगी। वे मंगलवार शाम यहां जीटी रोड के एक गेस्ट हाउस में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडया से बाचीत कर रहे थे। 

Trending Videos


उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान एएमयू से ग्रेजुएट हैं, यह अलग बात है। मगर दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है भारत के पहले पीएम नेहरू ने अपनी किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया के पेज नंबर-403 में लिखा कि मुस्लिम लीग की स्थापना का मूल स्त्रोत एएमयू है। उन्होंने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि अब सेक्ल्यूरिज्म के जो सूरमा कहते हैं कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्यूलर है, उनको स्वयं मैंने उनके पिताजी के नानाजी की किताब पोस्ट की है, अब वो उस पर जो भी कमेंट करना चाहें, इसके लिए वे स्वतंत्र हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी को लेकर कहा कि ये अपराधियों और आतंकवादियों के घर जाते हैं। राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कमाल जैसे शख्स को हमनें राष्ट्रपति बनाया। तब सेक्यूलरिज्म के स्वघोषित नंबरदारों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये लोग बुरहान बानी, याकूब मैनन के जनाजे में जाएंगे। पर अब्दुल कलाम के जनाजे में नहीं। इन लोगों को अच्छा, सच्चा मुस्लिम अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि एएमयू में मामला हिन्दू-मुस्लिम का नहीं रहता। मगर आखिर क्यों यहां सदैव कट्टरपंथी तत्वों को प्रक्षेय मिलता। 

यहां राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का जिक्र नहीं होता। पर यहां हिन्दुत्व की कब्र खुदने के नारे लगाए जाते हैं। मैं बोलना चाहता हूं कि आर्मी में शहीद होने वाले गैलेंटयिर बिग्रेडियर उस्मान की शहादत को कितनी बार याद किया। वीर अब्दुल हमीद के बलिदन की 50वीं वर्षगांठ 2015 में हुई। उनके परिजनों को दिल्ली बुलाकर पीएम मोदी ने सम्मानित किया। 15 अगस्त 1947 उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने शहनाई बजाई थी। 50 साल के सेक्यूलरराज में उनको कभी सम्मान नहीं मिला लेकिन भाजपा सरकार में सम्मान मिला। इस दौरान यूसीसी पर कहा कि यह हमारा नहीं बल्कि देश का मुद्दा है। 

भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में इसका जिक्र रहा है। समान नागरिक संहिता लागू हो, इस पर कई बार सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। जो संविधान निर्माता, सर्वोच्च न्यायालय का भाव था। उसी पर भाजपा आगे चल रही है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश के अगले पीएम चेहरा होने के सवाल पर कहा कि ये तो सपा से पूछा गया है, अगर राजद या कांग्रेस से पूछेंगे तो जवाब अलग होगा। यहां उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मल्लन से मल्ल घनेरे, बाहर नहीं भीतर भतेरे। 

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बोले भाजपा प्रवक्ता

भाजपा द्वारा मंगलवार को आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पिछले ७५ वर्ष में हमने क्या खोया और क्या पाया है, ये सभी को याद है। पिछले नौ वर्ष में केंद्र व प्रदेश की कानून व्यवस्था का यह हाल है कि तब व्यापारी आने से डरते थे। आज व्यापारी बेखौफ हैं और माफिया अदालत में जमानत निरस्तीकरण की गुहार लगा रहे हैं। नौ वर्ष का विकास जन जन का विकास और राष्ट्र का विकास है। राष्ट्र का गौरव बढ़ा है।

बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जो राम के राज में हुआ था, वह आज राम मंदिर के काल में हो रहा है। भगवान राम ने हर किसी का साथ दिया, चाहें वह कितना बड़ा हो या कितना छोटा। आज देश में भी हर वर्ग का विकास हो रहा है। तब तंज कसे जाते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। मगर इन तंज कसने वालों को न पथा कि यह दैवीय कार्य है। जब पूर्ण बहुमत की केंद्र व प्रदेश में सरकारें बनीं तो मंदिर निर्माण हुआ। जब राम मंदिर का आंदोलन शुरू हुआ था तो भाजपा दो सीट वाली थी और शिलान्यास के समय 302 सीट वाली पार्टी हो चुकी थी। यह दैवीय कालचक्र का संयोग है। 

इस दौरान उन्होंने एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान पर कहा कि उन्होंने 14 मार्च 1888 में सर सैय्यद ने मेरठ में एक भाषण दिया था। इसका जिक्र रिसाल-ए-बगावत-ए-हिन्द में पढऩे को मिलता है। उन्होंने उस समय क्या कहा, इस किताब से पढऩे को मिलता है। एएमयू को लेकर भी डिस्कवरी ऑफ इंडिया में काफी कुछ लिखा गया है। पेज नंबर-423 पर जिक्र है कि मुस्लिम लीग की स्थापना कब और कैसे हुई। इस दौरान करीब दो घंटे तक उन्होंने भाजपा की नीतियों, रीतियों पर चर्चा करते हुए लोगों को बताया कि किस तरह देश सुरक्षित हाथों में है। कैसे देश का विकास हो रहा है। इस मौके पर वैभव गौतम व अनिल नवरंग ने संयुक्त रूप से संचालन किया। इससे पहले दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। यहां लेखिका मीनाक्षी जैन ने राज्यसभा सांसद को अपनी पुस्तक गीता श्रीकृष्ण का सिद्धांत भेंट की। 

आयोजन के कारण स्थगित रहा आंदोलन
भाजपा नेताओं द्वारा शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा आपराधिक कुंडली तैयार किए जाने के विरोध में चल रहा चरणबद्ध आंदोलन मंगलवार को इस आयोजन की वजह से स्थगित रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed