{"_id":"686cbeacc4b1a98cca015fd9","slug":"mangalayatan-university-gets-ncc-recognition-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mangalayatan University: एनसीसी की मिली मान्यता, प्रशिक्षण-समन्वय के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mangalayatan University: एनसीसी की मिली मान्यता, प्रशिक्षण-समन्वय के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
मंगलायतन विश्वविद्यालय को एनसीसी की मान्यता मिल गई है। प्रशिक्षण और समन्वय हेतु 8 यूपी एनसीसी बटालियन से हवलदार मोहम्मद यामिन खान को विवि में तैनात किया गया है।

मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- फोटो : विश्वविद्यालय
विस्तार
मंगलायतन विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की मान्यता प्रदान की गई है। इसकी स्वीकृति 8 यूपी बटालियन एनसीसी, अलीगढ़ द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को औपचारिक रूप से प्रदान की गई।
विज्ञापन

Trending Videos
विश्वविद्यालय में प्रथम चरण में बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीटेक जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत 50 सीनियर डिवीजन कैडेटों का नामांकन होगा। चयन प्रक्रिया में निर्धारित मापदंडों के अनुसार केवल वही विद्यार्थी नामित किए जाएंगे, जिनकी आयु 26 वर्ष से कम हैं। प्रशिक्षण और समन्वय हेतु 8 यूपी एनसीसी बटालियन से हवलदार मोहम्मद यामिन खान को विवि में तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने बताया कि यह मान्यता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गौरव का विषय है। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।