{"_id":"697bcdb9d172a719b90625e3","slug":"married-woman-dies-a-month-after-being-accused-of-being-forced-to-drink-acid-aligarh-news-c-119-1-sali1001-102384-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: तेजाब पिलाए जाने के आरोप के एक माह बाद विवाहिता की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: तेजाब पिलाए जाने के आरोप के एक माह बाद विवाहिता की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ी की एक विवाहिता की बृहस्पतिवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि ससुरालीजन दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते थे, दिसंबर माह में उसे तेजाब पिलाए जाने के बाद से गंभीर हालत में थी। पुलिस ने मृतका के मायके वालों से मामले की जानकारी लेकर शव का अंतिम संस्कार कराया है।
गांव बहादुरगढ़ी के सियाराम ने पुलिस को बताया है कि करीब डेढ़ साल पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री रेनू (25)की शादी थाना हाथरस गेट के गांव भोजपुर निवासी कन्हैया लाल पुत्र लाखन के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही रेनू के ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे, दिसंबर माह में ससुराल वालों में रेनू के साथ मारपीट करते हुए उसे तेजाब पिला दिया। मायके वालों ने रेनू को गंभीर हालत में उपचार के लिए पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती उसके बाद निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई है।
आरोपियों पर दिसंबर में कराई थी रिपोर्ट
घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहना है कि वादिया रेनू की तहरीर पर 18 दिसंबर 2025 में आरोपी कन्हैया लाल, लाखन, गुड्डो, पूनम, जीतू व दुर्गेश निवासीगण भोजपुर थाना हाथरस गेट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम भी हुआ है, रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई रिपोर्ट में शमिल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Trending Videos
गांव बहादुरगढ़ी के सियाराम ने पुलिस को बताया है कि करीब डेढ़ साल पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री रेनू (25)की शादी थाना हाथरस गेट के गांव भोजपुर निवासी कन्हैया लाल पुत्र लाखन के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही रेनू के ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे, दिसंबर माह में ससुराल वालों में रेनू के साथ मारपीट करते हुए उसे तेजाब पिला दिया। मायके वालों ने रेनू को गंभीर हालत में उपचार के लिए पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती उसके बाद निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों पर दिसंबर में कराई थी रिपोर्ट
घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहना है कि वादिया रेनू की तहरीर पर 18 दिसंबर 2025 में आरोपी कन्हैया लाल, लाखन, गुड्डो, पूनम, जीतू व दुर्गेश निवासीगण भोजपुर थाना हाथरस गेट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम भी हुआ है, रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई रिपोर्ट में शमिल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
