{"_id":"690897a088c1584a51047371","slug":"panchayat-election-list-revision-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchayat Election: कल तक 50 फीसदी डाटा होंगे सत्यापित, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वेक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchayat Election: कल तक 50 फीसदी डाटा होंगे सत्यापित, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वेक्षण
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 03 Nov 2025 05:23 PM IST
सार
ई-फॉर्म एप पर डाटा फीडिंग चार नवंबर तक हर हाल में 50 फीसदी सत्यापित करनी होगी। बीएलओ द्वारा तैयार की गई गणना प्रपत्रों की संख्या और गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
पंचायत चुनाव।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
पंचायत निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है। 4 नवंबर तक 50 फीसदी डाटा सत्यापित होंगे। बीएलओ घर-घर सर्वेक्षण कर ई-फॉर्म से डाटा फीडिंग करेंगे। डुप्लीकेट मतदाताओं की पुष्टि और गणना प्रपत्रों की फीडिंग के काम को समय के अंदर पूरा करना होगा।
Trending Videos
ई-फॉर्म एप पर डाटा फीडिंग चार नवंबर तक हर हाल में 50 फीसदी सत्यापित करनी होगी। बीएलओ द्वारा तैयार की गई गणना प्रपत्रों की संख्या और गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जाएगी। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे। डाटा और गणना प्रपत्रों की फीडिंग का कार्य समय पर पूरा कर संबंधित अधिकारी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने सभी पर्यवेक्षकों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया कि वह चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। - संजीव रंजन, डीएम