{"_id":"681ce5d39d2c64434b0c32fc","slug":"panel-of-doctors-will-give-report-today-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल में बच्ची संग दुष्कर्म का आरोप: तीन डॉक्टरों का बना पैनल, आज देगा रिपोर्ट, तब होगी आगे की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल में बच्ची संग दुष्कर्म का आरोप: तीन डॉक्टरों का बना पैनल, आज देगा रिपोर्ट, तब होगी आगे की कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन
सार
स्कूल की एक प्ले ग्रुप की तीन वर्ष की बच्ची की मां ने बच्ची संग दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके पीछे तर्क था कि उसकी बेटी के गुप्तांग में गंभीर चोट व रक्तस्राव होता पाया गया। जब वह इस मामले में स्कूल गई, तब मामले में टीचर व अन्य स्टाफ ने पर्दा डालने की कोशिश की।

छात्रा के साथ हुई घटना के बाद सील लगाते सासनी गेट इंस्पेक्टर
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
अलीगढ़ महानगर में सासनी गेट के गगन पब्लिक स्कूल में बच्ची संग हुई घटना के मामले में मेडिकल रिपोर्ट के अध्ययन के लिए तीन डाक्टरों का पैनल बन गया है। यह पैनल अब शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट देगा, जिसमें पुलिस द्वारा दिए गए सवालों के जवाब इस पैनल द्वारा दिए जाएंगे। इन जवाबों व पैनल की संयुक्त राय के आधार पर पुलिस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई तय करेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि मंगलवार को स्कूल की एक प्ले ग्रुप की तीन वर्ष की बच्ची की मां ने बच्ची संग दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके पीछे तर्क था कि उसकी बेटी के गुप्तांग में गंभीर चोट व रक्तस्राव होता पाया गया। जब वह इस मामले में स्कूल गई, तब मामले में टीचर व अन्य स्टाफ ने पर्दा डालने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकरण में बुधवार को स्कूल के बाहर उग्र प्रदर्शन भी हुआ। हालांकि बुधवार को आई मेडिकल परीक्षण व स्लाइड रिपोर्ट में यह उल्लेख पाया कि बच्ची के गुप्तांग में चोट तो है। मगर यह स्पष्ट नहीं कि ये चोट दुष्कर्म की वजह से या अन्य कारणों से। साथ में दुष्कर्म होने के साक्ष्य न पाए जाने का भी उल्लेख किया गया। यह भी कहा गया कि यह चोट किसी भी कारण से आ सकती है। इसी आधार पर एसपी सिटी ने मामले में सीएमओ से तीन चिकित्सकों का पैनल बनाने व उससे मेडिकल रिपोर्ट पर राय देने की बात कही।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक बताते हैं कि मामले में पैनल बनाया गया है। हमारी ओर से मेडिकल रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज व चोट के कारणों पर कुछ सवाल पूछे गए हैं, जिसमें ये चोट इन हालात में किन वजह से आ सकती है। अन्य कारण किस तरह के हो सकते हैं। इन पर जवाब व राय मांगी गई है। शुक्रवार तक हमें रिपोर्ट मिलेगी। उसके बाद आगे कार्रवाई तय की जाएगी।