{"_id":"5c55eb66bdec2211a00c794d","slug":"pooja-shakun-and-her-husband-applied-for-dedication-in-court","type":"story","status":"publish","title_hn":"बापू के पुतले को गोली मारने का प्रकरण: पूजा शकुन व उनके पति ने समर्पण के लिए किया आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बापू के पुतले को गोली मारने का प्रकरण: पूजा शकुन व उनके पति ने समर्पण के लिए किया आवेदन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 03 Feb 2019 12:41 AM IST
विज्ञापन

महात्मा गांधी को गोली मारते अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डेय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को तीन गोलियां मारने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय अब तक फरार हैं। पूजा और अशोक ने शनिवार को स्थानीय अदालत में अपने अधिवक्ता के माध्यम से समर्पण आवेदन पेश किया है। जिस पर अदालत ने चार दिन बाद की तारीख दे दी है। इस तयशुदा वक्त में अगर दोनों ने समर्पण नहीं किया तो पुलिस को गैर जमानती वारंट मिल जाएगा, जिसके बाद पुलिस इनको कहीं से भी गिरफ्तार कर सकेगी।

शनिवार को पुलिस अदालत में इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने गई थी लेकिन उससे पहले सरेंडर आवेदन आने से उनको वारंट की अनुमति नहीं मिली। अदालत ने इस प्रकरण में पुलिस से पूरा प्रकरण, मुकदमा और अब तक हुई कार्रवाई का विवरण तलब किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूजा शकुन पांडेय के दिल्ली होने, प्रयागराज कुंभ में स्नान करने की खबरों को लेकर पुलिस का तंत्र सक्रिय है। सीओ एएसपी नीरज जादौन ने बताया कि पुलिस इस प्रकरण में सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में पांच को जेल, एक को जमानत, एक आरोपी के समर्पण के बाद अब केवल तीन आरोपी फरार हैं।
पूजा के आवास से एक गिरफ्तार
इधर, शनिवार दोपहर को इस मामले में अनिल वर्मा निवासी नौरंगाबाद को पूजा शकुन पांडेय के बी दास कंपाउंड स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है। अनिल ने खुद ही पुलिस के आगे समर्पण कर दिया है।
त्वरित कार्रवाई पर आईपीएस नीरज हुए सम्मानित
पुण्य तिथि पर महात्मा गांधी को अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जनहित मानवाधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्राधिकारी द्वितीय नीरज जादौन को सम्मानित किया। उनको माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाया गया। साथ ही उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने की बधाई भी दी गई। इस अवसर पर ठा. आनंद पाल सिंह, सत्यवीर सिंह चौहान, लाखन सिंह चौहान, मुनीश अहमद, रिजवान अहमद, नुसरत खान, हेमंत शर्मा टोटो आदि मौजूद थे।