{"_id":"68ede48291c1dc6c3d007ca4","slug":"aligarh-real-estate-business-this-diwali-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Real Estate: दिवाली पर 500 परिवारों को मिलेगा आशियाना, नए घरों में करेंगे प्रवेश, 300 करोड़ का होगा कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Real Estate: दिवाली पर 500 परिवारों को मिलेगा आशियाना, नए घरों में करेंगे प्रवेश, 300 करोड़ का होगा कारोबार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
रियल एस्टेट कारोबारियों के अनुसार, बाजार में डुप्लेक्स और सिंप्लेक्स के साथ-साथ रेडी टु मूव मकानों की मांग सबसे अधिक है। ग्राहक पूरी तरह से सुसज्जित (फुल फर्निश) और भरोसेमंद बिल्डर द्वारा निर्मित मकानों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली और धनतेरस के शुभ अवसर पर अलीगढ़ का रियल एस्टेट बाजार गुलजार हो गया है। शुभ मुहूर्त में 500 परिवार गृह प्रवेश करने जा रहे हैं। मांग के चलते इस क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपये तक का बड़ा कारोबार होने का अनुमान है। एआईजी स्टांप ब्रजेश कुमार के अनुसार, निबंधन विभाग को स्टांप शुल्क मद से मिलने वाले राजस्व के हिसाब से 500 यूनिटों की बुकिंग हुई है।

दीपोत्सव पर नए घर में प्रवेश करने के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। इसी कारण, इस बार दीपावली के दौरान अलीगढ़ में विभिन्न हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की लगभग 500 यूनिटों में गृह प्रवेश होने जा रहा है। लोगों को साल भर इस विशेष मुहूर्त का इंतजार रहता है ताकि वे लक्ष्मी जी का अपने नए घर में स्वागत कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

मकान खरीदने वाले कोशिश करते हैं दीपावली पर गृह प्रवेश करें। इसी के चलते बहुत ही अच्छी मांग इस बार देखने में आई है। एनसीआर के नजदीक अलगीढ़ रियल एस्टेट का अच्छा केंद्र बनकर उभरा है। - नरेंद्र सांगवान, रियल एस्टेट कारोबारी
लोगों की जरूरत और बजट के मुताबिक हर प्रकार के मकान उपलब्ध हैं। त्योहार पर लोग अपने घर में शुभ मुहूर्त में प्रवेश करना पसंद करते हैं। इसीलिए इस समय मांग बढ़ जाती है। - राजीव शर्मा, रियल एस्टेट कारोबारी
अच्छी मांग को देखते हुए रियल एस्टेट कंपनियों ने ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर भी निकाले हैं। इसका फायदा खरीदारों को भी मिल रहा है और सेक्टर में भी मांग बढ़ी है। - सागर मंगला, रियल एस्टेट कारोबारी
मकान, दुकान, फ्लैट आदि जो भी संपत्ति हो उस पर हमारा विभाग सात फीसदी स्टांप शुल्क लेता है। पिछले वर्ष दीपावली वाले महीने में 58 करोड़ रुपये राजस्व था। इस वर्ष इसमें 10 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है। जीएसटी की दरें कम होने से लोगों के पास खरीदारी की कुछ ताकत बढ़ी। लोग इस पैसे को निवेश प्रॉपर्टी में करना चाहते हैं। - ब्रजेश कुमार, एआईजी, स्टांप
रेडी टु मूव मकानों की जबरदस्त मांग
रियल एस्टेट कारोबारियों के अनुसार, बाजार में डुप्लेक्स और सिंप्लेक्स के साथ-साथ रेडी टु मूव मकानों की मांग सबसे अधिक है। ग्राहक पूरी तरह से सुसज्जित (फुल फर्निश) और भरोसेमंद बिल्डर द्वारा निर्मित मकानों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसकी वजह यह है कि लोग अब खुद मकान बनाने की झंझट से बचना चाहते हैं।
मकान बनाने से लेकर इंटीरियर तक का काम अनुभवी बिल्डर विशेषज्ञता के साथ करते हैं, जिससे गुणवत्ता और समय दोनों सुनिश्चित होते हैं। वहीं, स्वयं श्रमिकों और कारीगरों से काम कराने में अक्सर परेशानी होती है, इसलिए फुल फर्निश मकान अब पहली पसंद बन गए हैं।