{"_id":"68eddccbeff6f406de091a85","slug":"report-filed-against-three-people-including-builder-son-in-firing-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: फायरिंग करने में बिल्डर के बेटे समेत तीन पर मुकदमा, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: फायरिंग करने में बिल्डर के बेटे समेत तीन पर मुकदमा, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
विशाल दुबे ने बताया कि 10 अक्तूबर की देर रात वह किसी काम से स्कूटी से क्वार्सी चौराहा पर गया था। वह वहां दुकान के पास खड़ा था। तभी एक स्कॉर्पियो व एक क्रेटा में नामजद आए। उन्होंने आते ही हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच तमंचा निकालकर उसके सीने की ओर फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

फायरिंग
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के क्वार्सी चौराहे पर दो दिन पहले स्कूटी सवार युवक पर कार सवारों ने हमला करते हुए फायर किया था। हमले का आरोप शहर के प्रमुख बिल्डर बसपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र चौधरी के बेटे व उसके साथियों पर लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कटारा कॉलोनी क्वार्सी के विशाल दुबे ने बताया कि 10 अक्तूबर की देर रात वह किसी काम से स्कूटी से क्वार्सी चौराहा पर गया था। वह वहां दुकान के पास खड़ा था। तभी एक स्कॉर्पियो व एक क्रेटा में नामजद विनय यादव, रोनित व वैभव चौधरी आदि आए। उन्होंने आते ही विशाल से हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच वैभव चौधरी ने तमंचा निकालकर उसके सीने की ओर फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर पर पुलिस ने पहुंच जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार नामजदों की पहचान की गई है। इनमें एक बिल्डर का बेटा वैभव है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवकों में आपसी रंगबाजी के झगड़े में इस घटना को अंजाम दिया गया है। विशाल सभी को पहले से जानता है।