{"_id":"68edd78b14db773b7901896c","slug":"another-case-against-nyay-sahayak-of-the-commissioner-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: जेल गए कमिश्नरी के न्याय सहायक पर एक और मुकदमा, फर्जी आदेश पत्र में अब तक हो चुके हैं छह मुकदमे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: जेल गए कमिश्नरी के न्याय सहायक पर एक और मुकदमा, फर्जी आदेश पत्र में अब तक हो चुके हैं छह मुकदमे
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के एक मामले में कमिश्नर के हस्ताक्षर से फर्जी आदेश पत्र जारी करने के आरोप में एक और मुकदमा कराया गया है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कमिश्नर के फर्जी आदेश पत्र जारी करने के आरोप में जेल गए न्याय सहायक नवीन जैन के खिलाफ आरोपों के सामने आने का क्रम थम नहीं रहा। अब हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के एक मामले में कमिश्नर के हस्ताक्षर से फर्जी आदेश पत्र जारी करने के आरोप में एक और मुकदमा कराया गया है। अब तक नवीन पर छह मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

कमिश्नरी के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच के आधार पर उजागर हुआ कि सादाबाद का एक प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है। बावजूद इसके सादाबाद के देवेंद्र सिंह के पक्ष में नवीन ने कमिश्नर के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त आदेश पत्र जारी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में उजागर हुआ कि यह आदेश पत्र देवेंद्र को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। क्वार्सी में दर्ज कराए गए मुकदमे में नवीन व देवेंद्र को आरोपी बनाया गया है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने इस मुकदमे की पुष्टि की है।