{"_id":"68ed327181675e58b3024737","slug":"compromise-between-actor-hemant-birje-and-organisers-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hemant Birje: अभिनेता बिरजे और आयोजकों के बीच थाने में हुआ समझाैता, यह लिया गया फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hemant Birje: अभिनेता बिरजे और आयोजकों के बीच थाने में हुआ समझाैता, यह लिया गया फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 03:40 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोप है कि हेमंत बिरजे अलीगढ़ आने के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे। उल्टा होटल से बुलाने पहुंचे आयोजकों से अभद्रता तक कर दी। आयोजकों ने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये देने से इन्कार कर दिया।

होटल के कमरे में मौजूद अभिनेता हेमंत बिरजे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म अभिनेता हेमंत बिरजे के आयोजन स्थल पर न पहुंचने और आयोजकों से अभद्रता करने के मामले में 13 अक्तूबर को दोनों पक्षों में थाने में लिखित में समझाैता हो गया। तय हुआ कि हेमंत बिरजे आयोजकों से कार्यक्रम के बदले ली गई एडवांस व टिकट आदि की रकम 90 हजार रुपये एक महीने में वापस करेंगे। इसके बाद आयोजन समिति ने बिरजे का स्वागत व सम्मान कर वापस मुंबई भेज दिया।

महर्षि वाल्मीकि महोत्सव समिति के आयोजकों ने 12 अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती पर आयोजित मेले में फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में टार्जन की भूमिका निभाने वाले हिंदी, मलयालम और तेलगू फिल्मों के कलाकार हेमंत बिरजे को प्रस्तुति देने के लिए स्टार कलाकर के रूप में आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में आने के बदले उन्होंने 90 हजार रुपये की मांग रखी थी। इसके अलावा मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली व अलीगढ़ तक आने के लिए आयोजकों द्वारा टिकट आदि की व्यवस्था की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें ... Hemant Birje: देर रात होटल में लड़खड़ाए अभिनेता हेमंत बिरजे, आयोजक बिगड़े, जमकर हुआ हंगामा
आरोप है कि हेमंत बिरजे अलीगढ़ आने के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे। उल्टा होटल से बुलाने पहुंचे आयोजकों से अभद्रता तक कर दी। आयोजकों ने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये देने से इन्कार कर दिया। इस पर मामला बिगड़ गया और थाने तक पहुंच गया। देर रात पुलिस ने सिने कलाकार हेमंत बिरजे और उसके तीन साथियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया।
महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के संस्थापक व भाजपा नेता संदेश राज ने सिने कलाकार अपने कार्यालय पर स्वागत किया और फिर मुंबई रवाना करा दिया। उन्होंने कहा कि अपने शहर में आए अतिथि का सम्मान करना धर्म है। इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया। सीओ सिविल लाइंस सर्वम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने बिना किसी कार्रवाई किए ही समझाैता करने का निर्णय लिया है।