सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   President gave National Teacher Award to Prof Vibha Sharma AMU

AMU: प्रो विभा शर्मा को राष्ट्रपति ने दिया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, उनका वीडियो शेयर कर सीएम योगी ने दी बधाई

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 05 Sep 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रोफेसर विभा शर्मा को यह पुरस्कार उनकी शिक्षण शैली और उसमें किए गए नवाचार के लिए दिया गया है। उन्होंने स्टडीज इन थिएटर कोर्स के जरिए अध्यापन की एक नई शैली को विकसित किया। जिसमें नाट्य गतिविधियों से शिक्षण को प्रेषित किया गया।

President gave National Teacher Award to Prof Vibha Sharma AMU
राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करतीं प्रो. विभा शर्मा - फोटो : स्वयं
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए शुक्रवार एक बेहद गौरवपूर्ण  दिन रहा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शिक्षक दिवस पर आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा एएमयू की अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका प्रोफेसर विभा शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

loader
Trending Videos

कार्यक्रम में देशभर से चुने गए 21 शिक्षकों ने भाग लिया। 

प्रोफेसर विभा शर्मा को यह पुरस्कार उनकी शिक्षण शैली और उसमें किए गए नवाचार के लिए दिया गया है। उन्होंने स्टडीज इन थिएटर कोर्स के जरिए अध्यापन की एक नई शैली को विकसित किया। जिसमें नाट्य गतिविधियों से शिक्षण को प्रेषित किया गया। उनके इस कोर्स को यूजीसी पोर्टल के जरिए कोई भी नि:शुल्क हासिल कर सकता है। देश भर से इस कोर्स से छात्र जुड़ रहे हैं। प्रोफेसर विभा का मानना है कि नाट्य कला हम सबके जीवन में है, इसको बस अपने अध्ययन में शामिल करना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सम्मान मिलने पर, प्रोफेसर विभा शर्मा ने इसे एक सुखद और गर्व का अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय और उनके विद्यार्थियों का है। उन्हें इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों के अनुभव जानने का मौका भी मिला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और शिक्षा मंत्री द्वारा बेहतर शिक्षण के लिए दिए गए संदेश का वे अपने जीवन में पूरी तरह से पालन करेंगी।

विभा की उपलब्धि पर बधाइयों का सिलसिला 

प्रो. विभा को सोशल मीडिया और संदेशों के माध्यम से लोगों ने बधाई दी है। गांव अलहदादपुर के अर्जुन सिंह भोलू ने कहा कि उनकी उपलब्धि से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। एएमयू के पूर्व छात्र और पूर्व विधायक विवेक बंसल ने उनके सम्मान को एएमयू के लिए गर्व की बात बताया। अंग्रेजी विभाग की छात्रा गीतिका ने कहा वह वह विद्यार्थियों के लिए आदर्श हैं। एएमयू शिक्षक अतीक अहमद ने इसे अलीगढ़ के लिए बेहद गौरवशाली दिन बताया। 


सीएम योगी ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रो विभा शर्मा के बारे में वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दी हैं। ट्विट कर सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा नई दिल्ली में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के अंग्रेजी विभाग की प्रो. विभा शर्मा जी को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई! प्रो. विभा शर्मा जी ने थिएटर वर्कशॉप और Innovative Pedagogy के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी क्रिएटिविटी और विचारों को अभिव्यक्त करने का अद्भुत अवसर प्रदान किया है। शिक्षा में आपके ऐसे प्रयोग भावी पीढ़ियों को ज्ञान के साथ व्यक्तित्व निर्माण की ओर भी अग्रसर करते हैं। आपको उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं!

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed