{"_id":"68604e000e5ccddcbf0aefa4","slug":"report-filed-of-embezzlement-of-rs-141-lakh-aligarh-news-c-116-1-sali1010-103148-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: डिजिटल वॉलेट में जमा कराए 1.41 लाख, आईडी कर दी बंद, रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: डिजिटल वॉलेट में जमा कराए 1.41 लाख, आईडी कर दी बंद, रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 01:48 AM IST
सार
पोर्टल पर आईडी बनवा कर के डिजिटल वॉलेट में 1.41 लाख रुपये जमा कराए। इसके बावजूद कंपनी ने आईडी को बंद कर दी। वाॅलेट में मौजूद रकम न तो पीड़ित के बैंक खाते में भेजी और न ही नकद वापस लौटाई।
विज्ञापन
फ्रॉड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली इगलास के गांव हस्तपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने साफ्ट-पे एप्स नाम की कंपनी पर 1.41 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
पीड़ित मनवीर सिंह ने बताया कि वे हस्तपुर गांव में एक जनसेवा केंद्र संचालित करते हैं। उन्होंने यह सेवा साफ्ट-पे एप्स कंपनी के माध्यम से शुरू की थी। कंपनी के पोर्टल पर बनाई गई उनकी आईडी के डिजिटल वॉलेट में 1.41 लाख रुपये जमा हैं। इसके बावजूद कंपनी ने उनकी आईडी को बंद कर दिया। वाॅलेट में मौजूद रकम न तो उनके बैंक खाते में भेजी और न ही नकद वापस लौटाई। कंपनी से संपर्क करने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब कंपनी ने दूसरे नाम साफ्ट-पे से काम शुरू कर दिया है। कंपनी का पता शिवांगी टावर विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ तथा वैशालीनगर जयपुर राजस्थान है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के सीईओ रुपये वापस न करने की धमकी देते हैं। कोतवाल नरेंद्र यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।