Republic Day: आज धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, देशभक्ति से ओत-प्रोत होंगे कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर नई पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस पर पदकों की बारिश होगी। इसे लेकर जिला स्तर को 11 पदकों की घोषणा डीजीपी स्तर से की गई है, जबकि जिला स्तर पर पुरस्कार अलग से वितरित किए जाएंगे।
विस्तार
आज अलीगढ़ जिले भर में गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी। इस बार प्रमुख आयोजन नई पुलिस लाइन छेरत में होगा। इससे पहले शहर में प्रभात फेरी के साथ ही देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
पुलिस प्रशासनिक तैयारियों के अनुसार सुबह पांच बजे से शहर में देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। साढ़े छह बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिलाधिकारी आवास से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
सुबह नौ बजे छेरत पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, अग्निशमन की गाड़ियां भाग लेंगी। अब तक यह मुख्य आयोजन पुरानी पुलिस लाइन में होता था। समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुबह 11 बजे जिला कारागार में, दोपहर में सेवाभवन में कार्यक्रम होंगे। 26 जनवरी को लेकर सभी सरकारी भवनों को विद्युत रोशनी से जगमग किया गया है।
गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा प्रबंध के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीजीपी स्तर से पदक दिए जाना तय किया गया है। ये सभी बधाई के पात्र हैं। इन्हें आज पदक से नवाजा जाएगा।-नीरज जादौन, एसएसपी
शहर में सुरक्षा के इंतजाम, सेक्टर स्कीम लागू
गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों व संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती के साथ सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी से शहर में मॉनीटरिंग की व्यवस्था है। सेक्टर स्कीम लागू कर शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। इसके अलावा संवेदनशील दृष्टि से पुराने व नए शहर के होटलों, आउट स्कर्ट वाले इलाकों में निगरानी रखी जाएगी।
जिला पुलिस पर होगी पदकों की बारिश
गणतंत्र दिवस पर नई पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस पर पदकों की बारिश होगी। इसे लेकर जिला स्तर को 11 पदकों की घोषणा डीजीपी स्तर से की गई है, जबकि जिला स्तर पर पुरस्कार अलग से वितरित किए जाएंगे। डीजीपी स्तर से हुई घोषणा के अनुसार शौर्य के लिए सराहनीय व उत्कृष्ट सेवा पदक से आरक्षी देव दीक्षित, सेवा के लिए सराहनीय व उत्कृष्ट सेवा पदक से लिपिक निरीक्षक शुजात अली, निरीक्षक प्रमोद मलिक, पीएसी 45 से राजेश जौहरी, जिला पुलिस के एसआई आदेश कुमार, एचसी चालक रामदस के नाम की घोषणा की गई है। वहीं, सेवा के लिए रजत पदक से एसआई सुरेंद्र पाल शर्मा, एसआई रमाकांत शर्मा व एचसी सत्येंद्र पाल सिंह के नाम की घोषणा की गई है। शौर्य के लिए रजत पदक के लिए निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर व एसओजी के एचसी शीलेश कुमार की घोषणा की गई है। वहीं शौर्य के लिए सराहनीय पदक से आरक्षी देव दीक्षित को नवाजा जाएगा। यहां प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह अतिथि होंगे, जबकि डीआईजी प्रभाकर चौधरी सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जोन-सेक्टर व्यवस्था
- शहर के तीनों सर्किल को जोन के रूप में बांटा गया
- शहर के सभी नौ थानों को सेक्टर के रूप में बांटा है
- जोन पर सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएम प्रभारी बनाए गए
- सेटरों पर विभिन्न महकमों के अधिकारी प्रभारी बनाए
- प्रत्येक अधिकारी के साथ एक पुलिस अधिकारी भी
