{"_id":"6930f3afa4c774e4aa034085","slug":"rewarded-shaka-arrested-in-police-encounter-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी शाका गिरफ्तार, दोनों पैरों में गोली लगी, तीन बार निकल भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी शाका गिरफ्तार, दोनों पैरों में गोली लगी, तीन बार निकल भागा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 08:07 AM IST
सार
शाका जानलेवा हमले, मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोली चलाने, जिसमें सिपाही देव दीक्षित के घायल होने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर है, पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
विज्ञापन
पुलिस मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
जट्टारी पुलिस ने आखिरकार 50 हजार के इनामी बदमाश शाका को 3 दिसंबर की आधी रात के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, उसके दोनों पैरों में गोली लगी है और गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। शातिर शाका इससे पहले तीन बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था।
Trending Videos
थाना पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका यमुना एक्सप्रेस के पास होकर आने वाला है, सूचना पर पुलिस ने यमुना एक्स्प्रेसवे के घांघौली कट के पास पहुंची तभी वहां उसका सामना ओमप्रकाश उर्फ शाका से हो गया, शाका ने पुलिस की गाड़ी को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया, जवाब में इस बार पूरी तैयारी से आई टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें पैरों में गोलियां लगने से शाका बुरी तरह घायल हो गया। एसपी देहात अमृत जैन ने मुठभेड़ में शाका के घायल होने की पुष्टि की है। टीम में एसओजी के साथ, सर्विलांस और थाना टप्पल की पुलिस भी मौजूद थी, उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञात रहे सोमवार दोपहर को भी शाका टप्पल पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शाका जानलेवा हमले, मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोली चलाने, जिसमें सिपाही देव दीक्षित के घायल होने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर है, पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।