{"_id":"69636b877388437025049867","slug":"robber-bride-returns-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुटेरी दुल्हन लौटी: थाने में बोली...आरोप झूठे, पति के साथ रहूंगी, साथ ले जाने को नहीं कोई तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुटेरी दुल्हन लौटी: थाने में बोली...आरोप झूठे, पति के साथ रहूंगी, साथ ले जाने को नहीं कोई तैयार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार
शादी के एक दिन बाद ही गई दुल्हन लौट आई है। दुल्हन पति के साथ रहना चाहती है। उसने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया। पति व उसके परिवार वाले उसे साथ नहीं ले जाना चाहते।
लुटेरी दुल्हन लौटी
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
चंडौस के गांव टीकरी निवासी अभिज्ञान ने अपनी पत्नी को लुटेरी दुल्हन बताकर थाने में रिपाेर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन वही महिला 10 जनवरी को चंडौस थाने पहुंच गई। लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए पति के साथ रहने की बात कहने लगी। फिलहाल पति और परिवार तैयार नहीं है। कोतवाल सत्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
अभिज्ञान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि शादी के बाद एक दिन ही घर पर रही उसकी पत्नी लाखों रुपये कीमत के गहने और रुपये लेकर भाग गई है। पत्नी के साथ ही शादी के कराने वाले बिचौलियों को भी रिपोर्ट में आरोपी बनाया था। अब वही महिला 10 जनवरी को चंडौस कोतवाली पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना पुलिस के अनुसार महिला का कहना है कि पति की रजामंदी पर अपनी बीमार मां की देखभाल करने चली गई थी। गहने और रुपये ले जाने की बात झूठी है। उसने पति पर शराब पीने का भी आरोप लगाया। वहीं पति का कहना है कि उसके साथ महिला का व्यवहार सही नजर नहीं आ रहा है। युवक के परिवार को यह भी अंदेशा है कि दर्ज कराई गई रिपोर्ट का मामला खत्म होने के बाद महिला दोबारा चली गई तो जिम्मेदारी कौन लेगा।