{"_id":"688884fd330e5760e00a7977","slug":"service-of-technician-terminated-for-smart-meter-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्रवाई: स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली करने वाले टेक्नीशियन की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्रवाई: स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली करने वाले टेक्नीशियन की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 29 Jul 2025 01:53 PM IST
सार
देहलीगेट के चरक वालान में उपभोक्ता हमीद के घर पर कुछ दिनों पहले टेक्नीशियन महेंद्र सिंह स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचा। उपभोक्ता के बेटे ने बताया कि मीटर लगाने के नाम पर 2500 रुपये ले लिए।
विज्ञापन
घर के बाहर लगे स्मार्ट मीटर
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के देहली गेट क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ता से 2500 रुपये लेने वाले इन्वेंटिव कंपनी के टेक्नीशियन महेंद्र सिंह की सेवा कंपनी ने समाप्त कर दी है। कंपनी के मैनेजर ने कर्मचारी के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
देहलीगेट के चरक वालान में उपभोक्ता हमीद के घर पर कुछ दिनों पहले टेक्नीशियन महेंद्र सिंह स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचा। उपभोक्ता के बेटे ने बताया कि मीटर लगाने के नाम पर 2500 रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लग रहा है। जब उसने रुपये मांगे तो महेंद्र आना-कानी करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें... Aligarh: स्मार्ट मीटर लगाकर वसूल लिए ढाई हजार रुपये, उपभोक्ता-बिजली कर्मी की ऑडियो वायरल
28 जुलाई को अमर उजाला ने वायरल ऑडियो के आधार पर खबर प्रकाशित की। इसके बाद अधीक्षण अभियंता पीए मोंगा ने कंपनी को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने को कहा। इस पर जीएमआर कंपनी के मैनेजर देवेंद्र कुमार ने बताया कि महेंद्र सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई है। वह मथुरा का रहने वाला है। इन्वेंटिव कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अबरार अहमद ने महेंद्र के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ता से ठगी बर्दाश्त नहीं है। आगे या पहले अगर किसी कर्मचारी ने मीटर लगाने के नाम पर रुपये लिए हैं तो वह उसकी शिकायत कर सकते हैं। उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - पीए मोंगा, अधीक्षण अभियंता