बन्नादेवी क्षेत्र में बरौला पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे समलैंगिक संबंध न बनाने पर मजदूर की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह शव मिलने के बाद से पुलिस इस घटना की जांच में जुटी थी और देर रात आरोपी को दबोच लिया।
बरौला जाफराबाद के 50 वर्षीय शेर सिंह तीन बच्चों के पिता थे। वह मजदूरी करता था। परिवार के अनुसार शनिवार देर शाम वे घर से घूमने निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। हालांकि परिवार ने रात भर खोजा, मगर कहीं सुराग नहीं लगा। रविवार को भी कोई खबर नहीं मिली। सोमवार सुबह उनका शव मिला। इस खबर पर परिवार व पुलिस भी आ गई।
उनके गले में पॉलीथिन का फंदा लगा हुआ था और सिर, चेहरा आदि पर चोटों के भी निशान थे। हालांकि पुलिस जांच की बात कह रही थी। मगर बेटे सुशील, दीपक व कपूर ने सीधे सीधे हत्या का आरोप लगाया है। कहा है कि कुछ लोग घटना के बाद जाते समय सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। इधर, पोस्टमार्टम में भी सिर में चोट से मौत होना स्पष्ट पाया गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी आदि की मदद से आसपास लोगों से पूछताछ शुरू की तो इलाके में ही घूमते रहने वाले एक नशेड़ी व्यक्ति का नाम सामने आया। जब उससे थाने लाकर पूछताछ शुरू हुई तो घटना उजागर हो गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति ने स्वीकारा है कि समलैंगिक संबंध न बनाने के विरोध पर उसने मजदूर की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी। अभी उससे अन्य तथ्यों पर पूछताछ की जा रही है।