Aligarh Accident: तेज रफ्तार बेकाबू कार ने नौ मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर और चार को मामूली चोट
सुबह गांव इमलहरा के नौ मजदूर गांव चांदपुर में धान के खेतों में मजदूूरी करने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 8:00 बजे गांव अमृतपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने इन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।
                            विस्तार
अलीगढ़ के चंडौस क्षेत्र के गांव इमलहरा में 3 नवंबर सुबह तेज रफ्तार पर बेकाबू हुई कार ने मजदूरी करने जा रहे नौ मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर विजयपाल सिंह (42) की मौत हो गई, चार गंभीर रूप घायल हो गए। चार को मामूली चोटें आईं हैं। मरने वाला और कार में सवार लोग अलग-अलग समुदाय से हैं, ऐसे में आक्रोश को देखते हुए कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इस मामले में विजयपाल के पिता राजपाल ने गांव इमलहरा के ही अय्यूब और उनके बेटे जाहिद के खिलाफ रंजिश में कार चढ़ाकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव में तनावपूर्ण शांति है और आरआरएफ तैनात कर दी है। पुलिस ने कार चला रहे अय्यूब को हिरासत में ले लिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर की सुबह गांव इमलहरा के नौ मजदूर गांव चांदपुर में धान के खेतों में मजदूूरी करने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 8:00 बजे गांव अमृतपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने इन्हें टक्कर मार दी। कार गांव का ही अय्यूब चला रहा था और उसका बेटा जाहिद भी उसमें सवार था। हादसे में विजय पाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अकबर खां, परवीन बेगम, मीना देवी, लक्ष्मी देवी घायल हो गए, जबकि तेजपाल, रानी देवी, मीना और साइमा बाल-बाल बच गए।
हादसे की खबर से गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और हादसे पर आक्रोश व्यक्त करने लगे। पुलिस ने आनन-फानन घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान जाहिद मौके से भाग गया,अय्यूब को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पिता राजपाल ने रंजिश में कार चढ़ाकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि अय्यूब पूर्व में भी परिवार को मारने की धमकी दे चुका था और आए दिन परेशान करता था।
पिता की तहरीर पर कार चालक पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पिता अयूब को हिरासत में ले लिया है। गांव में पूरी तरह से शांति है।-संजीव तोमर सीओ गभाना
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                पुलिस की मौजूदगी में कराया शव का अंतिम संस्कार
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                विजयपाल दो भाइयों में दूसरे नंबर का था, उसने अपने पीछे चार बेटे प्रेम शंकर, राज किशोर, रिंकू और विशाल, एक बेटी खुशबू और पत्नी सहित परिवार को बिलखते हुए छोड़ा है। देर शाम शव का भी पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया गया। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।