Aligarh News: खैर में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 मॉडिफाइड साइलेंसर किए नष्ट
खैर में ऑटो पार्ट्स दुकानदारों ने स्वयं ऐसे प्रतिबंधित साइलेंसरों को कोतवाली परिसर के सामने मैदान में रोड रोलर के जरिए नष्ट कराया।
                            विस्तार
खैर में ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 3 नवंबर को खैर सीओ वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों पर शिकंजा कसा गया। ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस को दुकानों से बिना जाली वाले करीब 300 प्रतिबंधित साइलेंसर बरामद हुए।
4 नवंबर दोपहर को दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से ऐसे प्रतिबंधित साइलेंसरों को कोतवाली परिसर के सामने मैदान में रोड रोलर के जरिए नष्ट कराया। इस दौरान खैर ट्रैफिक इंचार्ज वरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दुष्यंत तिवारी, मदन मुरारी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
ऑटो पार्ट्स व्यापारी सुरेश राणा ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि भविष्य में प्रतिबंधित या मॉडिफाई साइलेंसरों की बिक्री न की जाए, ताकि शहर में ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक उल्लंघन की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।