सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   UP Crime News Police Caught Planting Mobile and Knife on Youths in Viral Video in Aligarh

लाइट-कैमरा-एक्शन...: जंगल ले जाकर युवकों की जेब में रखे चाकू, गिरफ्तारी की कहानी के लाइव वीडियो में फंसी पुलिस

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 26 Jan 2026 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार

 UP Police fake theft case: लाइट, कैमरा और एक्शन... अलीगढ़ की पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है। दो युवकों की जेब में चाकू और मोबाइल रखते हुए पुलिस कर्मी वीडियो में कैद हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों की जेब में चाकू और मोबाइल रखकर उन्हें भागकर दबोचने का नाटक किया और वीडियो बनाया। गिरफ्तारी की कहानी के लाइव वीडियो में पुलिस फंस गई।

UP Crime News Police Caught Planting Mobile and Knife on Youths in Viral Video in Aligarh
aligarh police - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र की पनैठी पुलिस चौकी के दो माह पुराने कारनामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मी खुद ही लाइट-कैमरा-एक्शन करते हुए दो युवकों की जेब में पहले मोबाइल-चाकू रख रहे हैं। 

Trending Videos


इसके बाद भागकर उन्हें दबोचने और उनसे माल बरामदगी दिखा कर चोरी का खुलासा करने का दावा कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी ने दो दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटनाक्रम एक दिसंबर का है। वायरल वीडियो में अकराबाद थाने के पनैठी पुलिस चौकी के दरोगा रोहित सिद्धू व सहयोगी दरोगा अलखराम, सिपाही मनोज कुमार व अमित कुमार नजर आ रहे हैं। दरोगा रोहित कैमरा ऑन करके तैयार खड़े हैं। दूसरे दरोगा अलखराम एक युवक की जैकेट में चाकू रखवाते हैं। 

सिपाही अमित कुमार दूसरे युवक की कमर में चाकू खोंसता है। इस बीच पीछे खड़ा सिपाही मनोज कुमार युवक की जेब में मोबाइल रखते हुए कह रहा है कि इन्हें थोड़ा आगे हल्के कदमों से चलने दो, फिर गाड़ी से पकड़ेंगे, तभी वीडियो सही बनेगी। पुलिस देखकर थोड़ा भागना भी चाहिए।

पहले मोबाइल निकाला जाता है और फिर कमर से चाकू 
इसके बाद तलाशी की नाटकीय प्रक्रिया होती है। पहले मोबाइल निकाला जाता है और युवक से कहलवाया जाता है कि उसने दुकान से चोरी की है। फिर कमर से चाकू बरामद दिखाया जाता है। दूसरे युवक से भी इसी तरह चाकू निकलवाकर सवाल-जवाब किए जाते हैं। वीडियो खत्म होने के बाद पुलिसकर्मी आपस में फुटेज चेक करते हैं कि कोई कमी तो नहीं रह गई। इसके बाद युवकों के हाथों में मोबाइल और चाकू देकर दूसरा वीडियो बनाया जाता है।

पूरा वीडियो किसी ने छत से बना लिया
अंत में दरोगा अलखराम युवकों के साथ सेल्फी लेते हैं। यह पूरा वीडियो किसी ने छत से बना लिया है। बाद में पुलिस इन दोनों युवकों को चोरी के आरोप में जेल भेजती है। अब यह पूरा वीडियो वायरल हुआ है। इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दोनों दरोगा व दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिए हैं। सीओ छर्रा संजीव तोमर के अनुसार घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई तय होगी।

रात में दिखाई गिरफ्तारी, वीडियो में दिन का दृश्य
घटनाक्रम के अनुसार पनैठी के सूरज गौतम उर्फ फौजी और सोनू को पुलिस ने एक दिसंबर 2025 को ही उनके घर से पकड़ा था। इसके बाद उन्हें जंगल की ओर ले जाकर फिर बरामदगी दिखाई गई। प्रेसनोट में इन्हें रात में गश्त के दौरान नानऊ नहर की पटरी से पकड़ा जाना दिखाया था। इनसे दो चोरी के मोबाइल व दो अवैध चाकू बरामद हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed