सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   AMU celebrates 77th Republic Day

Republic Day: एएमयू में जोश-उत्साह से मना 77वां गणतंत्र दिवस, स्ट्रैची हॉल पर हुआ ध्वजारोहण, निकली प्रभात फेरी

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 26 Jan 2026 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार

एएमयू के विभिन्न कार्यालयों, संकायों, कॉलेजों, विभागों और स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। कुलपति आवास, प्रशासनिक भवन, मौलाना आजाद लाइब्रेरी, कला संकाय सहित विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

AMU celebrates 77th Republic Day
वीसी प्रो. नइमा खातून ने स्ट्रैची हॉल पर ध्वजारोहण किया - फोटो : एएमयू
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस जोश व उल्लास से मनाया गया। सुबह 8 बजे एस.टी.एस. हाई स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गई। वीसी ने विश्वविद्यालय स्वास्थ्य सेवा केंद्र का दौरा कर भर्ती मरीज छात्रों से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित किए। उन्होंने सर सैयद हॉल के लॉन में पौधारोपण किया। वीसी प्रो. नइमा खातून ने स्ट्रैची हॉल पर ध्वजारोहण किया। इससे पहले एनसीसी कैडेट्स ने पारंपरिक परेड प्रस्तुत की। 

Trending Videos


वीसी प्रो नईमा खातून ने कहा कि हम आज ऐतिहासिक स्ट्रैची हॉल में केवल संविधान के अंगीकरण का स्मरण करने के लिए ही नहीं, बल्कि देश की विकास यात्रा और उसके भविष्य के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी पर विचार करने के लिए एकत्र हुए हैं। गणतंत्र केवल एक राजनीतिक व्यवस्था नहीं है, बल्कि एक नैतिक संकल्प है, जिसे हम हर वर्ष अपने आचरण और विवेक से नया रूप देते हैं। एएमयू की छात्रा मायशा मनाल ताज और छात्र अबू दाऊद ने भी अपने विचार रखे। रजिस्ट्रार प्रो. आसिम जफर ने शपथ दिलाई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्वविद्यालय खेल समिति ने गणतंत्र दिवस मिनी मैराथन का आयोजन किया। जिसके पुरुष वर्ग में हैदर अब्बास प्रथम, एम. कमर आबेदीन द्वितीय और कृष्णा सिंह तृतीय रहे। महिला वर्ग में काजल चैधरी प्रथम, वंशिका राज द्वितीय और यशा मजहर ने तृतीय स्थान हासिल किया। अहमदी स्कूल में भी गणतंत्र दिवस मैराथन आयोजित हुआ। जिसके बालक वर्ग में सैफ अंसारी प्रथम, शौकत अहमद मलिक द्वितीय और अरुण कुमार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में आतिफा खातून प्रथम, फैजिया खान द्वितीय और जहरा बतूल तृतीय रहे। वीसी ने अहमदी स्कूल की मैराथन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। 

एएमयू के विभिन्न कार्यालयों, संकायों, कॉलेजों, विभागों और स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। कुलपति आवास, प्रशासनिक भवन, मौलाना आजाद लाइब्रेरी, कला संकाय सहित विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। डीन कार्यालयों, डीएसडब्ल्यू, प्रोवोस्ट कार्यालयों और प्रॉक्टर कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। प्रशासनिक भवन, मौलाना आजाद लाइब्रेरी, विक्टोरिया गेट, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम, बाब-ए-सैयद और कला संकाय भवन को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed