{"_id":"686cd02ae9e0adf38f03dc36","slug":"up-fourth-sports-college-will-open-in-aligarh-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Good News: अलीगढ़ में खुलेगा यूपी का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेज, 50 एकड़ जमीन तलाश का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Good News: अलीगढ़ में खुलेगा यूपी का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेज, 50 एकड़ जमीन तलाश का काम शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:30 PM IST
विज्ञापन
सार
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी मंडलों में एक स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने के निर्देश दिए थे।

स्पोर्ट्स कॉलेज
- फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ में यूपी का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेज खुलने जा रहा है। यह संस्थान मेरठ में बन रहे राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा। इसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करना है। प्रशासन ने कॉलेज के लिए 50 एकड़ भूमि चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर और सैफई में स्पोर्ट्स कॉलेज संचालित हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी मंडलों में एक स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इन सभी कॉलेजों को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाएगा ताकि यहां के खिलाड़ियों को उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए जमीन तलाशने का काम होगा। जल्द ही इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली जाएगी। जमीन खेल विभाग को दे दी जाएगी। - संगीता सिंह, आयुक्त, अलीगढ़ मंडल