सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   26 trains do not stop at Prayagraj, proposal for 16 has been sent to the headquarters

Railway News : प्रयागराज में नहीं है 26 ट्रेनों का ठहराव, 16 का मुख्यालय को भेजा गया प्रस्ताव

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 24 May 2025 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार

महाकुंभ के दौरान 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की आवाजाही वाली संगम नगरी के प्रयागराज जंक्शन पर न रुकने वालीं 26 नॉन स्टॉप ट्रेनों में से 16 का ठहराव आने वाले समय में हो सकता है।

26 trains do not stop at Prayagraj, proposal for 16 has been sent to the headquarters
प्रयागराज जंक्शन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ के दौरान 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की आवाजाही वाली संगम नगरी के प्रयागराज जंक्शन पर न रुकने वालीं 26 नॉन स्टॉप ट्रेनों में से 16 का ठहराव आने वाले समय में हो सकता है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा 16 नॉन स्टॉप ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।

loader
Trending Videos


उम्मीद जताई जा रही है कि इन ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मिल सकती है। इसमें रांची राजधानी, सियालदाह राजधानी, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आदि ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रयागराज जंक्शन पर मौजूदा समय में कुल 272 ट्रेनों की आवाजाही होती है। इसमें 33 जोड़ी यानी 66 की आवाजाही हर रोज होती है, जबकि सभी चार जोड़ी वंदे भारत सप्ताह में छह दिन और अन्य 198 ट्रेनों का संचालन सप्ताह में एक से चार दिन होता है।

प्रदेश में सर्वाधिक आबादी वाला जिला होने के साथ ही प्रयागराज धर्म और अध्यात्म की नगरी के रूप में भी मशहूर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत तमाम प्रदेश स्तरीय कार्यालय प्रयागराज में ही हैं। इसके बावजूद यहां 26 ट्रेनों का ठहराव न होना बड़ी बात है।

महाकुंभ के पूर्व ही यह मुद्दा जोर शोर से उठा था। तब कुंभ में कुछ का ठहराव भी हुआ, लेकिन महाकुंभ संपन्न होते ही ठहराव वापस ले लिया गया। अब एक बार फिर से मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह मांग उठी है।

प्रयागराज मंडल ने 16 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। इस बारे में प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह मुद्दा उठा था। फिलहाल मुख्यालय को 16 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव भेजा गया है।

इन ट्रेनों का जंक्शन पर नहीं है ठहराव

12393/12394 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12329/12330 सियालदाह-आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति, 12379/12380 सियालदाह-अमृतसर, 20501/20502 अगरतला-नई दिल्ली राजधानी, 12259/12260 बीकानेर-सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस, 12313/12314 सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी, 20839/20840 रांची-नई दिल्ली राजधानी, 09447/09448 पटना-अहमदाबाद, 12825/12826 रांची-आनंद विहार, 12819/12820 भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति, 12273/12274 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, 12281/12282 भुवनेश्वर-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, 12367/12368 भागलपुर-दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों के ठहराव का भेजा गया है प्रस्ताव

12313 /12314 सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी, 20839/20840 रांची-नई दिल्ली राजधानी, 12367/12368 भागलपुर-दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12329/12330 सियालदाह-आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति, 12379/12380 सियालदाह-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12825/12826 रांची-आनंद विहार, 12819/12820 भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति, 09447/09448 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

अब कानपुर नहीं, गोविंदपुरी में होगा 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन से कानपुर जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव अब कानपुर सेंट्रल की जगह गोविंदपुरी स्टेशन पर होगा। 24 जुलाई से 29 जुलाई के मध्य गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बनारस-ओखा समेत 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के अधीन आने वाला गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। 22 मई को ही पीएम मोदी ने गोविंदपुरी समेत 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। अब इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों के अत्याधिक लोड को देखते हुए 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया है।

यहां जिनका ठहराव होगा, उसमें 12379/12380 सियालदाह-अमृतसर, 12329/12330 सियालदाह-आनंद विहार, 12443/12444 हल्दिया-आनंद विहार, 12395/12396 अजमेर-राजेंद्र नगर, 22969/22970 बनारस-ओखा, 12581/12582 बनारस/बलिया-नई दिल्ली, 22449/22450 गुवाहाटी-नई दिल्ली, 12315/12316 कोलकाता-उदयपुर सिटी, 14619/14620 अगरतला-फिरोजपुर कैंट, 22427/22428 बलिया-आनंद विहार, 12987/12988 सियालदाह-अजमेर एवं 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed