{"_id":"68c2bc709bdd5ae91102037c","slug":"a-150-feet-tall-puja-pandal-is-being-built-on-the-occasion-of-golden-jubilee-the-idol-will-be-15-feet-tall-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : स्वर्ण जयंती पर बन रहा डेढ़ सौ फीट ऊंचा का पूजा पंडाल, 15 फीट की होगी मूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : स्वर्ण जयंती पर बन रहा डेढ़ सौ फीट ऊंचा का पूजा पंडाल, 15 फीट की होगी मूर्ति
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 11 Sep 2025 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार
अबकी शहरियों को शास्त्री नगर बारवारी के स्वर्ण जयंती वर्ष में पूजा पंडाल में पुरी के जगन्नाथ मंदिर की अनोखी छवि के दर्शन होंगे। 50 वें साल में डेढ सौ फीट ऊंचा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है।

शास्त्री नगर दुर्गा पूजा पार्क में बन रहा पंडाल।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
अबकी शहरियों को शास्त्री नगर बारवारी के स्वर्ण जयंती वर्ष में पूजा पंडाल में पुरी के जगन्नाथ मंदिर की अनोखी छवि के दर्शन होंगे। 50 वें साल में डेढ सौ फीट ऊंचा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। 150 फीट ऊंचे पंडाल में मां की 15 फीट ऊंची मां की मूर्ति स्थापित की जाएगी। मां के अस्त्र-शस्त्र व आभूषण कोलकाता से ही मंगवाए गए हैं। खास बात है कि पंडाल के मुख्य द्वार पर भगवान जगन्नाथ की विशाल प्रतिमा जनमानस को आकर्षित करने के लिए लगाई जाएगी।

दुनिया भर में रथ यात्रा के प्रेरक और प्रतीक जगन्नाथ पुरी की भव्यता की अनुभूति इस बार शहरियों को शास्त्रीनगर के दुर्गा पूजा पंडाल में होगी। जगन्नाथ पुरी की थीम पर पंडाल का निर्माण शास्त्रीनगर दुर्गा पूजा समिति करा रही है, ताकि स्वर्ण जयंती समारोह को यादगार बनाया जा सके। इस थीम की परिकल्पना समिति के अध्यक्ष पीयूष सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ पिछले वर्ष की कर ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महामंत्री प्रतीक सोनी ने बताया कि पिछले वर्ष यह निर्णय तब लिया गया था जब महोत्सव के 49वें वर्ष में उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल थीम पर पंडाल का निर्माण कराया गया था। दुर्गा पूजा मैदान, शास्त्रीनगर में पंडाल का निर्माण कार्य आठ अगस्त से कराया जा रहा है। कोलकाता से आए 25 से अधिक कारीगर पंडाल को सजाने में जुटे हैं। उम्मीद है 25 तक पंडाल आकार ले लेगा।
अध्यक्ष ने बताया कि बहुत से लोगों को जगन्नाथ पुरी जाने का सौभाग्य नहीं मिल पाता है। ऐसे में समिति ने प्रयागराज में ही मंदिर की भव्यता दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। नवरात्र की षष्ठी तिथि से पूजा महोत्सव का शुभारंभ होगा।
खास होगा दुर्गोत्सव
दुर्गा पूजा करीब आने के साथ ही शहर के विभिन्न मोहल्लों में अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल सजने लगे हैं । कई पूजा कमेटियों के लिए इस बार का दुर्गोत्सव विशेष अवसरों की वजह से खास है। कमेटी के कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक शास्त्री नगर बारवारी की पूजा इसमें शामिल है। यहां डेढ सौ फीट ऊंचे पंडाल में मां दुर्गा की पंद्रह फीट की मूर्ति विराजमान कराई जाएगी।