वकीलों ने घेरा डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सिद्धार्थनाथ का आवास
न्यायिक कार्य नहीं करने के निर्णय के तहत किसी ने न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं किया और न ही मुकदमे दाखिल किए गए। एक्शन कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया है कि शनिवार को हाईकोर्ट के पास स्थित हनुमान मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जाएगा इसके बाद प्रसाद वितरण होगा। इसी क्रम में रविवार को शहर के तमाम संगठनों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। एक्शन कमेटी ने निर्णय लिया है कि दो सितंबर को अधिवक्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे तथा चार अक्तूबर को वाहनों से लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। अधिवक्ताओं से उनके वाहनों के नंबर मांगे गए हैं।
दिन में एक बजे लाइब्र्रेरी हॉल में हुई आम सभा में अधिवक्ताओं को एक्शन कमेटी के निर्णय की जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी ने मिश्र ने आंदोलन की रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि अधिवक्ता अपने आंदोलन में किसी प्रकार की ढील नहीं देंगे और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा। घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार मिश्र गांधी, वीरेंद्र नाथ उपाध्याय, श्रीकांत केसरवानी, अजीत कुमार यादव, सौरभ तिवारी, विजय सिंह सेंगर, प्रियदर्शी त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, सर्वेश कुमार दुबे, नीलम शुक्ला, सुरेंद्र नाथ मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष अतुल कुमार पांडेय, राहुल पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
चित्रकूट अधिवक्ता संघ का समर्थन
प्रयागराज। अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि हाईकोर्ट के वकीलों को चित्रकूट-कर्वी अधिवक्ता संघ ने अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा अन्य कई जिला अधिवक्ता संघ समर्थन दे रहे हैं।
मुंडन कराकर करेंगे विरोध
प्रयागराज। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के वकीलों ने निर्णय लिया है कि वह शनिवार को अधिकरण के मामले में विरोध स्वरूप सामूहिक मुंडन कराएंगे। इस संबंध में आयोजित एक सभा में यह निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष जितेंद्र नायक ने और संचालन अभिनव त्रिपाठी ने किया। बैठक में रविप्रकाश सिंह, रामपाल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, राकेश दीक्षित आदि मौजूद थे।