सब्सक्राइब करें

वकीलों ने घेरा डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सिद्धार्थनाथ का आवास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: इलाहाबाद ब्यूरो Updated Fri, 30 Aug 2019 11:10 PM IST
विज्ञापन
advocate protest to dupty cm keshav maurya and siddharth nath house
advocate protest to dupty cm keshav maurya and siddharth nath house - फोटो : CITY DESK
शिक्षा सेवा अधिकरण लखनऊ में स्थापित करने के प्रदेश सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हाईकोर्ट के वकीलों ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और खादी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के आवास का घेराव किया। हालांकि, दोनों मंत्री शहर से बाहर हैं। इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता हाईकोर्ट से पैदल मार्च करते हुए मंत्रियों के आवास पर पहुंच और उनको संबोधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता दोनों मंत्रियों से अधिकरण के मुद्दे पर सहयोग और समर्थन चाहते हैं। प्रयागराज की अन्य संस्थाओं को भी यहां से स्थानांतरित नहीं करने की मांग ज्ञापन में की गई है।


तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह दस बजे अध्यक्ष राकेश पांडेय, महासचिव जेबी सिंह, पूर्व अध्यक्ष आरके ओझा आदि के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता हाईकोर्ट से चल कर सर्किट हाउस के पास स्थित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे। आवास पर ऐहतियातन पुलिस तैनात की गई थी। वकीलों ने उपमुख्यमंत्री आवास के सामने जमकर नारेबाजी की और वहां मौजूद लोगों को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वकीलों का जत्था राजापुर स्थित सिद्धार्थनाथ सिंह के आवास पर पहुंचा। वहां भी नारे बाजी के बाद ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद वकील हाईकोर्ट वापस लौट आए।
Trending Videos
advocate protest to dupty cm keshav maurya and siddharth nath house
allahabad high court - फोटो : प्रयागराज

न्यायिक कार्य नहीं करने के निर्णय के तहत किसी ने न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं किया और न ही मुकदमे दाखिल किए गए। एक्शन कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया है कि शनिवार को हाईकोर्ट के पास स्थित हनुमान मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जाएगा इसके बाद प्रसाद वितरण होगा। इसी क्रम में रविवार को शहर के तमाम संगठनों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। एक्शन कमेटी ने निर्णय लिया है कि दो सितंबर को अधिवक्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे तथा चार अक्तूबर को वाहनों से लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। अधिवक्ताओं से उनके वाहनों के नंबर मांगे गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
advocate protest to dupty cm keshav maurya and siddharth nath house
allahabad high court - फोटो : प्रयागराज

दिन में एक बजे लाइब्र्रेरी हॉल में हुई आम सभा में अधिवक्ताओं को एक्शन कमेटी के निर्णय की जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी ने मिश्र ने आंदोलन की रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि अधिवक्ता अपने आंदोलन में किसी प्रकार की ढील नहीं देंगे और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा। घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार मिश्र गांधी, वीरेंद्र नाथ उपाध्याय, श्रीकांत केसरवानी, अजीत कुमार यादव, सौरभ तिवारी, विजय सिंह सेंगर, प्रियदर्शी त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, सर्वेश कुमार दुबे, नीलम शुक्ला, सुरेंद्र नाथ मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष अतुल कुमार पांडेय, राहुल पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

advocate protest to dupty cm keshav maurya and siddharth nath house
allahabad high court - फोटो : प्रयागराज

चित्रकूट अधिवक्ता संघ का समर्थन
प्रयागराज। अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि हाईकोर्ट के वकीलों को चित्रकूट-कर्वी अधिवक्ता संघ ने अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा अन्य कई जिला अधिवक्ता संघ समर्थन दे रहे हैं।

विज्ञापन
advocate protest to dupty cm keshav maurya and siddharth nath house
allahabad high court - फोटो : प्रयागराज

मुंडन कराकर करेंगे विरोध
प्रयागराज। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के वकीलों ने निर्णय लिया है कि वह शनिवार को अधिकरण के मामले में विरोध स्वरूप सामूहिक मुंडन कराएंगे। इस संबंध में आयोजित एक सभा में यह निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष जितेंद्र नायक ने और संचालन अभिनव त्रिपाठी ने किया। बैठक में रविप्रकाश सिंह, रामपाल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, राकेश दीक्षित आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed