Prayagraj : सीएम योगी गंगा पूजन संग करेंगे मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा, शनिवार को प्रस्तावित है आगमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 नवंबर को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे को लेकर अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम शनिवार को माघ मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 नवंबर को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे को लेकर अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम शनिवार को माघ मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा और मेलाधिकारी ऋषिराज तैयारियों की समीक्षा। साथ ही निरीक्षण व संबंधित विभागों संग बैठक की।
सीएम शनिवार को प्रयागराज आएंगे और संगम नोज पर गंगा पूजन करेंगे। उनके वीआईपी घाट जाने और अन्य घाटों पर तैयारियों के निरीक्षण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। सीएम हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे। इसके बाद संबंधित विभागों के अफसरों संग मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। मेला क्षेत्र में पहुंचने से पहले वह सिविल लाइंस स्थित होटल कान्हा श्याम में एक कार्यक्रम और रामबाग में शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मद्देनजर जेटी का निर्माण शुरू करा दिया गया है। जेटी पर अधिकतम 30 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति होगी। वहां, सीएम संग प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहेंगे। अफसरों ने बृहस्पतिवार को संगम पर उस स्थान का भी निरीक्षण किया, जहां सीएम का गंगा पूजन प्रस्तावित है। अफसरों ने जमीन के समतलीकरण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम के हेलिकॉप्टर के लिए परेड मैदान पर हेलिपैड बनाया जा रहा है।
मेला प्रशासन दो दिसंबर को करेगा गंगा पूजन
माघ मेला प्रशासन दो दिसंबर को गंगा पूजन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। गंगा पूजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। गंगा पूजन में अफसर संग बड़ी संख्या में साधु-संत भी मौजूद रहेंगे।
पौने तीन घंटे प्रयागराज में रहेंगे सीएम
शनिवार को सीएम शहर में पौने तीन घंटे रहेंगे। सुबह 9:55 बजे पहुंचेंगे और 12:40 बजे उनकी वापसी होगी। वह बमरौली ऐयरपोर्ट से उदयपुर एयरपोर्ट, राजस्थान के लिए राजकीय वायुयान से उड़ान भरेंगे।
सीएम के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा
सुबह 9:55 - पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे
सुबह 10:05 - एक कार्यक्रम में शामिल होने कान्हा श्याम होटल पहुचेंगे
सुबह 10:25 - रामबाग हनुमान मंदिर के निकट विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आवास पर जाएंगे
सुबह 10:50 से 11:05 बजे तक - गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे
सुबह 11:25 से 11:35 बजे तक- बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे
सुबह 11:45 से दोपहर 12:15 बजे तक- आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे
दोपहर 12:25 बजे - परेड ग्राउंड हेलीपैड से प्रस्थान
दोपहर 12.35 बजे - बमरौली एयरपोर्ट पर आगमगन
दोपहर 12:40 बजे - बमरौली एयरपोर्ट से प्रस्थान