सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   CM Yogi will review the preparations related to the fair along with Ganga pujan

Prayagraj : सीएम योगी गंगा पूजन संग करेंगे मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा, शनिवार को प्रस्तावित है आगमन

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 21 Nov 2025 12:07 PM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 नवंबर को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे को लेकर अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम शनिवार को माघ मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

विज्ञापन
CM Yogi will review the preparations related to the fair along with Ganga pujan
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 नवंबर को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे को लेकर अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम शनिवार को माघ मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा और मेलाधिकारी ऋषिराज तैयारियों की समीक्षा। साथ ही निरीक्षण व संबंधित विभागों संग बैठक की।

Trending Videos


सीएम शनिवार को प्रयागराज आएंगे और संगम नोज पर गंगा पूजन करेंगे। उनके वीआईपी घाट जाने और अन्य घाटों पर तैयारियों के निरीक्षण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। सीएम हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे। इसके बाद संबंधित विभागों के अफसरों संग मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। मेला क्षेत्र में पहुंचने से पहले वह सिविल लाइंस स्थित होटल कान्हा श्याम में एक कार्यक्रम और रामबाग में शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम के मद्देनजर जेटी का निर्माण शुरू करा दिया गया है। जेटी पर अधिकतम 30 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति होगी। वहां, सीएम संग प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहेंगे। अफसरों ने बृहस्पतिवार को संगम पर उस स्थान का भी निरीक्षण किया, जहां सीएम का गंगा पूजन प्रस्तावित है। अफसरों ने जमीन के समतलीकरण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम के हेलिकॉप्टर के लिए परेड मैदान पर हेलिपैड बनाया जा रहा है।

मेला प्रशासन दो दिसंबर को करेगा गंगा पूजन

माघ मेला प्रशासन दो दिसंबर को गंगा पूजन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। गंगा पूजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। गंगा पूजन में अफसर संग बड़ी संख्या में साधु-संत भी मौजूद रहेंगे।

पौने तीन घंटे प्रयागराज में रहेंगे सीएम

शनिवार को सीएम शहर में पौने तीन घंटे रहेंगे। सुबह 9:55 बजे पहुंचेंगे और 12:40 बजे उनकी वापसी होगी। वह बमरौली ऐयरपोर्ट से उदयपुर एयरपोर्ट, राजस्थान के लिए राजकीय वायुयान से उड़ान भरेंगे।

सीएम के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा

सुबह 9:55 - पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे
सुबह 10:05 - एक कार्यक्रम में शामिल होने कान्हा श्याम होटल पहुचेंगे
सुबह 10:25 - रामबाग हनुमान मंदिर के निकट विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आवास पर जाएंगे
सुबह 10:50 से 11:05 बजे तक - गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे
सुबह 11:25 से 11:35 बजे तक- बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे
सुबह 11:45 से दोपहर 12:15 बजे तक- आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे
दोपहर 12:25 बजे - परेड ग्राउंड हेलीपैड से प्रस्थान
दोपहर 12.35 बजे - बमरौली एयरपोर्ट पर आगमगन
दोपहर 12:40 बजे - बमरौली एयरपोर्ट से प्रस्थान

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed