{"_id":"69200ae5f8cb1aaced0a5ee9","slug":"stf-arrested-tabrez-alam-carrying-a-reward-of-rs-50-000-against-whom-more-than-half-a-dozen-cases-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी तबरेज आलम को किया गिरफ्तार, दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी तबरेज आलम को किया गिरफ्तार, दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक केस
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:17 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को 50 हजार रुपये के इनामी और नवाबगंज थाने में दर्ज मामले के वांछित तबरेज आलम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कौशाम्बी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोहरा से पकड़ा गया।
विज्ञापन
तबरेज आलम।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को 50 हजार रुपये के इनामी और नवाबगंज थाने में दर्ज मामले के वांछित तबरेज आलम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कौशाम्बी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोहरा से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने आपराधिक गैंग का हिस्सा होने की बात स्वीकार की है।
Trending Videos
एसटीएफ के अनुसार, फरार और इनामी अपराधियों की गतिविधियों की सूचना मिलते ही टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि तबरेज आलम लोहरा स्थित अपने चाचा अफजल के घर में छिपा है। टीम में शामिल उपनिरीक्षक विनय तिवारी और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में तबरेज ने स्वीकार किया कि वह चोरी और लूट में शामिल एक संगठित गैंग का हिस्सा है। उसने बताया कि 21/22 सितंबर 2024 की रात साथियों साहिल और सत्तार के साथ मिलकर उसने हथिगवां मोड़ के पास एक बाइक सवार व्यक्ति को रोककर उसकी बाइक छीन ली थी।
इस मामले में उसके दोनों साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। इनाम घोषित होने के बाद से वह अपने चाचा के घर में छिपकर रह रहा था। नवाबगंज और सोरांव थाने में आरोपी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कुल आठ केस दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को नवाबगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।