सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Railway News: Unnecessary chain pulling in trains proved costly, action taken against 4022

Railway News : ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग पड़ गई भारी, 4022 पर कार्रवाई, कानपुर स्टेशन पर आए सर्वाधिक 625 मा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 21 Nov 2025 12:24 PM IST
सार

ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग भारी पड़ सकती है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेवजह चेन पुलिंग के आरोप में 4022 लोगों पर कार्रवाई हुई। सर्वाधिक 625 मामले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग भारी पड़ सकती है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेवजह चेन पुलिंग के आरोप में 4022 लोगों पर कार्रवाई हुई। सर्वाधिक 625 मामले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आए। मंडल में चेन पुलिंग के मामले में टूंडला रेलवे स्टेशन दूसरे नंबर पर है। यहां एक अप्रैल से 19 नवंबर 2025 तक 388 लोगों पर कार्रवाई की गई।

Trending Videos


बीते कुछ समय से रेलवे द्वारा ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रेलवे अफसरों का कहना है कि बेवजह चेन पुलिंग होने की वजह से ट्रेनों की लेट लतीफी बढ़ती है, वहीं यात्रियों को भी इससे दिक्कत होती है। इसी वजह से यह अभियान अब तेज हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बारे में प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि एक अप्रैल से 19 नवंबर 2025 तक कुल 4022 लोगों को अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। प्रयागराज जंक्शन पर 284, छिवकी में 123, सूबेदारगंज में 149 और नैनी जंक्शन पर 256 लोगों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बेवजह चेन पुलिंग एक दंडनीय अपराध है। इसमें जुर्माने और कारावास दोनों का प्रावधान है।

प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर चेन पुलिंग के मामले

कानपुर सेंट्रल : 625
टूंडला : 388
इटावा : 285
प्रयागराज जंक्शन : 284
फतेहपुर : 283
अलीगढ़ : 268
नैनी जंक्शन : 256
मिर्जापुर : 214
मानिकपुर : 207
फफूंद : 154
सूबेदारगंज : 149
शिकोहाबाद : 144
प्रयागराज छिवकी : 123
जीएमसी : 105
हाथरस : 104
चुनार : 102
खुर्जा : 97
फिरोजाबाद : 96
दादरी : 84
पनकी धाम : 36
कानपुर अनवरगंज : 18

वर्तमान वित्तीय वर्ष में माहवार हुई गिरफ्तारी के मामले

माह : गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या
अप्रैल 2025 : 413
मई 2025 : 599
जून 2025 : 617
जुलाई 2025 : 579
अगस्त 2025 : 564
सितंबर 2025 : 486
अक्तूबर 2025 : 513
नवंबर 2025 : 251 (19 नवंबर 25 तक )

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed