{"_id":"682efdeee6b894f9760eb8f7","slug":"after-the-redevelopment-of-prayagraj-junction-only-passengers-will-get-entry-2025-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railway : प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के बाद सिर्फ यात्रियों को ही मिलेगा प्रवेश, मिल सकती है विजिटर सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railway : प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के बाद सिर्फ यात्रियों को ही मिलेगा प्रवेश, मिल सकती है विजिटर सुविधा
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 22 May 2025 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के बाद यहां आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। रेलवे की योजना है कि पुनर्विकास के बाद जंक्शन पर सिर्फ यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाए। विशेष परिस्थिति में ही यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

प्रयागराज जंक्शन का प्रस्तावित मॉडल।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के बाद यहां आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। रेलवे की योजना है कि पुनर्विकास के बाद जंक्शन पर सिर्फ यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाए। विशेष परिस्थिति में ही यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

Trending Videos
इसके लिए यहां प्रयागराज एयरपोर्ट की तर्ज पर विजिटर पास की सुविधा दी जाएगी। विजिटर पास भी रेलवे द्वारा नामित अधिकारी ही बनाएंगे। रेलवे की तैयारी है कि फरवरी 2027 तक पुनर्विकास का कार्य पूरा कर लिया जाए। वर्तमान में देश के कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की बात करें तो यहां 53 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास चल रहा है। एनसीआर में जिन स्टेशनों का पुनर्विकास चल रहा है उसमें सबसे ज्यादा तकरीबन 960 करोड़ रुपये का बजट प्रयागराज जंक्शन का ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे की योजना है कि प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन केवल परिवहन के बिंदु के रूप में नहीं बल्कि शहर के केंद्र के रूप में भी काम करे। एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रयागराज जंक्शन पर सिर्फ यात्रियों को प्रवेश दिए जाने की तैयारी है। एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां यात्रियों को लगेज ट्रॉली की भी सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा कुलियों की सुविधा पहले की तरह बरकरार रहेगी। वर्तमान समय में जंक्शन के सिविल लाइंस साइड में स्टेशन की नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। बारिश के बाद सिटी साइड में भी नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्य से जुड़े एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि जंक्शन के दोनों ओर नई बिल्डिंग से ही यात्रियों का प्रवेश होगा।
इन बिल्डिंग में शॉपिंग कॉम्पलेक्स, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट आदि की सुविधा भी रहेगी। यहां तक सभी का प्रवेश होगा। इसके बाद 72 मीटर चौड़े दो कॉनकोर्स पर केवल यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कॉनकोर्स से ही यात्रियों का लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ी के माध्यम से आवागमन होगा।
भविष्य की यही योजना है कि प्रयागराज जंक्शन पर एयरपोर्ट की तरह सिर्फ यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाए। अभी पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। यह कार्य जब पूरा होगा तब बैठक कर यहां यात्रियों के प्रवेश आदि को लेकर पूरा खाका तैयार किया जाएगा। - शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर