Allahabad University : पीसीबी हॉस्टल में रैगिंग, चार छात्र निष्कासित, आधी रात के बाद छापा पड़ने से मचा हड़कंप
Allahabad University News : देर रात रैगिंग की शिकायत पर पीसीबी छात्रावास में कुलानुशासक ने पुलिस के साथ छापा मार दिया। यूजीसी के पोर्टल पर लगातार शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर चार छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। कई अन्य छात्रों को चिन्हित किया गया है।
विस्तार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी छात्रावास में रैगिंग का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार की आधी रात प्रॉक्टोरियल टीम ने पुलिस फोर्स के साथ हाॅस्टल में दबिश दी। इस दौरान माैके पर रैगिंग की गतिविधियां पाई गईं। प्रारंभिक जांच में 15 छात्र चिह्नित किए गए हैं। इनमें से चार को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है जबकि दो के खिलाफ एफआईआर के लिए कर्नलगंज थाने में पत्र लिखा गया है।
यूजीसी के एंटी रैगिंग पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह और उप कुलानुशासक डॉ.अतुल नारायण सिंह छात्रावास पहुंचे। साथ में कर्नलगंज थाने की पुलिस भी थी। इस दौरान छात्रावास परिसर में भगदड़ की स्थिति रही। जांच के दौरान कई छात्र दूसरे के कमरे में मिले। व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से अनुचित निर्देश भी दिए जा रहे थे। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रैगिंग के कारण नवप्रवेशी छात्र सहमे हुए हैं। वह कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं। जांच के दाैरान गतिविधियों से स्पष्ट था कि रैगिंग की गई है।
व्हाट्सएप कॉल के आधार पर 15 छात्रों की संलिप्तता पाई गई
प्रारंभिक जांच एवं व्हाट्सअप कॉल के आधार पर 15 छात्रों की रैगिंग में संलिप्तता पाई गई है। इनमें से चार छात्रों विपिन सोनी, हर्ष दुबे, आयुष कुमार एवं गगन सोनी को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। इनके कमरों में छात्रावास प्रशासन ने ताला भी लगा दिया है। इसके अलावा अधीक्षक डॉ.राघवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से ओम गोंड एवं अनुराग के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए कर्नलगंज थाने में पत्र लिखा गया है। इन पर अंत:वासियों को आए दिन डराने-धमकाने का आरोप है।
चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि दोषी पाए गए 15 में से अन्य 11 छात्रों के खिलाफ भी सोमवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को ही एंटी रैगिंग पोर्टल पर पूरी रिपोर्ट भेज दी जाएगी। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य कोई छात्र दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
टीम पहुंची तो बोले- अब फार्मल कपड़े और शूज उतारकर नार्मल कपड़े पहन लो
छात्रावास में आधी रात के बाद भी नवप्रवेशी छात्रों फार्मल कपड़े और जूता पहनकर रहने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद प्रॉक्टोरियल टीम के छात्रावास में प्रवेश करते ही व्हाट्सअप कॉल पर संदेश प्रसारित किया गया कि सभी नवप्रवेशी छात्र फार्मल कपड़ा एवं शूज उतारकर नार्मल कपड़े पहन लें। सभी को अपने-अपने कमरों में जाने समेत अन्य निर्देश भी प्रसारित किए गए। प्रॉक्टोरियल टीम के सदस्यों ने इन संदेशों की रिकॉर्डिंग एवं व्हाट्सअप चैटिंग भी प्राप्त कर ली है।
पूर्व में भी दिया जा चुका है सात छात्रों को छात्रावास खाली करने का नोटिस
पीसीबी छात्रावास में रैगिंग की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जांच में सात छात्र दोषी भी पाए गए थे। अधीक्षक की ओर से सभी सात छात्रों को छात्रावास खाली करने का नोटिस जारी किया जा चुका है।
छात्रावास में मिले बाहरी लाेग, हीटर का भी हो रहा था उपयोग
छापेमारी के दौरान छात्रावास में कई बाहरी लोग भी मिले। इसके अलावा कई कमरों में हीटर भी पाया गया जो नियमों के विरुद्ध है। इस पर संबंधित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रॉक्टोरियल टीम की बनेगी समिति, निगरानी संग करेगी काउंसिलिंग
पीसीबी में रैगिंग की घटना सामने आने के बाद हर छात्रावासों के लिए प्रॉक्टोरियल के तीन-चार सदस्यों एवं वार्डेन तथा अधीक्षक की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। यह कमेटी छात्रावास पर नियमित निगरानी रखेगी। इसके अलावा अलग-अलग सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों की काउंसिलिंग भी की जाएगी। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि छात्रावासों में अब प्रवेश शुरू हुए हैं। ऐसे में रैगिंग की शिकायतों की आशंका को देखते हुए यह अभियान स्थिति सामान्य होने तक चलेगा।