{"_id":"68ac1add6b3d82b7b907343d","slug":"allahabad-university-provisional-degree-will-be-available-from-colleges-decision-taken-upsi-examination-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Allahabad University : अब कॉलेजों से भी मिल जाएगी प्रोविजनल डिग्री, यूपीएसआई परीक्षा के मद्देनजर लिया निर्णय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Allahabad University : अब कॉलेजों से भी मिल जाएगी प्रोविजनल डिग्री, यूपीएसआई परीक्षा के मद्देनजर लिया निर्णय
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 25 Aug 2025 01:42 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के एफसीआई भवन में प्रोविजनल डिग्री के लिए हजारों अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के एफसीआई भवन में प्रोविजनल डिग्री के लिए हजारों अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। ऐसे में इविवि प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रोविजनल डिग्री के लिए संघटक महाविद्यालयों में भी आवेदन जमा किए जाएंगे और वहीं से डिग्री मिल जाएगी।
Trending Videos
इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर के अनुसार बीए, बीएसी, बीकॉम तृतीय वर्ष की प्रोविजनल डिग्री की तत्काल मांग और एफसीआई काउंटरों पर भीड़ को देखते हुए व्यवस्थित प्रबंधन और छात्रों को समय पर सेवा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 25 अगस्त से अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी। महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस व्यवस्था के तहत सभी महाविद्यालय अपने स्नातकों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की अंकतालिकाओं की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ऑनलाइन भुगतान लिंक के माध्यम से जमा किए गए 100 रुपये की स्व-सत्यापित रसीद लेंगे। इन्हें संकलित करने प्रतिदिन संयुक्त रजिस्ट्रार (परीक्षा), एफसीआई भवन को अग्रसारित करेंगे। परीक्षा अनुभाग की ओर से महाविद्यालयवार प्रोविजनल डिग्री तैयार की जाएंगी। जमा करने के दो कार्यदिवसों के बाद प्रतिदिन प्राधिकृत महाविद्यालय प्रतिनिधि को सौंप दी जाएंगी।