{"_id":"67ed31c86fcf8972d404a957","slug":"army-took-out-nishan-yatra-with-elephant-horse-and-carriage-2025-04-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : हाथी, घोड़ा, बग्घी के साथ सेना ने निकाली निशान यात्रा, महाकुंभ के चलते नवरात्र में हुआ कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : हाथी, घोड़ा, बग्घी के साथ सेना ने निकाली निशान यात्रा, महाकुंभ के चलते नवरात्र में हुआ कार्यक्रम
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 02 Apr 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
बुधवार की सुबह सेना का एक दूसरा स्वरूप नजर आया। देश की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे मुस्तैद रहने वाले जवान भगवान की भक्ति में तल्लीन दिखे। आधुनिक सैन्य वाहनों की जगह अफसर एवं जवान हाथी, घोड़ा और बग्घी में बैठे नजर आए।

ओडी फोर्ट से संगम तक सेना की ओर से निकाला गया निशान जुलूस।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार की सुबह सेना का एक दूसरा स्वरूप नजर आया। देश की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे मुस्तैद रहने वाले जवान भगवान की भक्ति में तल्लीन दिखे। आधुनिक सैन्य वाहनों की जगह अफसर एवं जवान हाथी, घोड़ा और बग्घी में बैठे नजर आए। अवसर था सेना की ओर से निकाली गई निशान यात्रा का। ओडी फोर्ट से संगम तक निकली इस यात्रा के दौरान क्या जवान क्या आम इंसान, सभी मां गंगा की भक्ति में लीन दिखे। इस दौरान गंगा मां के खूब जयकारे भी लगे।

Trending Videos
दरअसल सेना द्वारा बीते कई दशक से हर वर्ष गंगा पूजन के लिए ओडी फोर्ड से निशान जुलूस निकाला जाता है। बसंत पंचमी के बाद ही यह जुलूस निकाला जाता है, लेकिन महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ की वजह से यह कार्यक्रम अब नवरात्र में हुआ। बुधवार को निकले इस जुलूस की अगुवाई ओडी फोर्ट के कर्नल वीएसएम मनी सिंह ने । शंखनाद के साथ यात्रा की शुरूआत हुई। कर्नल मनी सिंह हाथी पर सवार होकर निशान जुलूस में सबसे आगे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके पीछे अन्य अफसर घोड़े, बग्घी आदि में सवार होकर संगम तट पर पहुंचे। ढोल नगाड़े की थाप के बीच यह निशान यात्री धीरे-धीरे बढ़ते हुए अपने गंतव्य तक गई। जुलूस के दौरान ओडी फोर्ट के विभिन्न विभागों के असैन्य कर्मियों ने भी शिरकत की। सभी ने अपने अलग-अलग निशान वाले झंडे ले रखे थे। सेना की इस निशान यात्रा को देखने के लिए त्रिवेणी मार्ग, बांध पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ भी जुटी।
संगम पहुंचने के बाद कर्नन मनी सिंह और उनकी पत्नी डा. पुनीत कौर ने गंगा पूजन किया। यात्रा और पूजन के दौरान कर्नल सिलास सिंघली, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद भंलौटिया, डा. रीना, रश्मि सिंघली, मेजर देव शाह, कैप्टन श्रेया पंत, मेजर आनंद, मेजर जसप्रीत आदि मौजूद रहे।
ओडी फोर्ट के कर्मचारी नेता योगेश यादव ने बताया कि 1965 से हर वर्ष यह यात्रा निकाली जाती रही है। यह एक ऐसा आयोजन है जिसमें सेना के साथ आम लोग भी शामिल होते हैं। कहा कि तमाम ब्रांच अफसर अपने-अपने ध्वज के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में मां अलोपशंकरी एवं लेटे हुए हनुमान जी मंदिर का भी ध्वज शामिल रहा।