सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Attacked with a knife 50 times when he asked for his wages, even doctors were stunned

Prayagraj : मजदूरी मांगी तो 50 बार चाकू से किया हमला, पोस्टमार्टम में शरीर छलनी देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 06 Jun 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार

बकाया मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद 50 बार चाकू से घोंपकर अमन (38 वर्ष) की हत्या की गई थी। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर जख्म देखकर चिकित्सक भी दंग रह गए।

Attacked with a knife 50 times when he asked for his wages, even doctors were stunned
अमन। फाइल फोटो - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बकाया मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद 50 बार चाकू से घोंपकर अमन (38 वर्ष) की हत्या की गई थी। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर जख्म देखकर चिकित्सक भी दंग रह गए। मामले में मुख्य आरोपी सुरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात बुधवार की रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई। घटनाक्रम के अनुसार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव निवासी इंद्रपाल की बेटी की बुधवार को बरात आई थी। इसमें प्रतापगढ़ के सिया बाघराय निवासी इंद्रपाल का साढ़ू आरोपी सुरेश के अलावा मृतक अमन भी शामिल हुआ।

loader
Trending Videos


मृतक के भाई की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि आरोपी सुरेश बिहार में भट्ठे पर लेबर सप्लाई का काम करता है। उसने अमन को भी काम के लिए भेजा था, लेकिन मजदूरी कराने के बाद दो माह का बकाया 12 हजार रुपये रोक लिया था। बुधवार को जब शादी समारोह के दौरान अमन ने सुरेश से बकाया राशि मांगी तो वह भड़क गया। इसे लेकर हुए विवाद में आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अमन को मौत के घाट उतार दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरी ओर बृहस्पतिवार को अमन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान मृतक के सिर से लेकर पेट तक करीब 50 से अधिक चाकू के निशान मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

गमगीन माहौल में रस्म अदायगी, गांव में रहा पुलिस का पहरा

निंदूरा स्थित रेलवे लाइन हरिजन बस्ती में हुई हत्या की वारदात के बाद अधिकतर बराती वापस चले गए। परिजनों व चंद बड़े बुजुर्गों की उपस्थिति में शादी की रस्में अदा की गईं। इस दौरान खुशी की जगह मातम पसरा रहा। शादी समारोह के दाैरान हत्या की घटना से दूल्हे-दुल्हन के परिजन भी शोकाकुल नजर आए। पूरे गांव में रात भर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम पुलिस की मौजूदगी में अमन का अंतिम संस्कार किया गया।

घटना के साढ़े तीन घंटे बाद मां को मिली खबर

शादी समारोह में जाने से पहले बुधवार को मां शकुंतला देवी से इजाजत लेकर अमन और आदित्य दोनों भाई विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। अमन की हत्या के साढ़े तीन घंटे बाद मां को तब खबर मिली जब घर पर पुलिस पहुंची। इसके बाद मां समेत अन्य परिजनों की चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed