{"_id":"688b15fdf0f7608161093fee","slug":"badri-narayan-becomes-vice-chancellor-of-tata-institute-of-social-sciences-education-ministry-issued-order-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Appointment : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के कुलपति बने बद्री नारायण, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Appointment : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के कुलपति बने बद्री नारायण, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 31 Jul 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
गोविंद वल्लभ पंत संस्थान के निदेशक रहे प्रो.बद्री नारायण तिवारी को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूर्णेंदु किशोर बनर्जी की ओर से बुधवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया।

प्रयागराज में जीबी पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक बद्री नारायण
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गोविंद वल्लभ पंत संस्थान के निदेशक रहे प्रो.बद्री नारायण तिवारी को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूर्णेंदु किशोर बनर्जी की ओर से बुधवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। इसके बाद प्रो. बद्री नारायण ने पंत संस्थान के निदेशक का प्रभार एसोसिएट प्रोफेसर अर्चना सिंह को सौंप दिया।

Trending Videos
बुधवार की दोपहर में ही प्रो. बद्री नारायण फ्लाइट से मुंबई रवाना हो गए और शाम को मुंबई में उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट में कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र प्रो. बद्री नारायण ने आधुनिक इतिहास में परास्नातक किया था। 1988-1993 में उन्होंने पीएचडी पूरी की। वह जून 2017 में पंत संस्थान के निदेशक नियुक्त हुए किए गए थे। इस वक्त वह अपने दूसरे कार्यकाल में इस पद पर थे। उन्हें वर्ष 2022 में अपने काव्य संग्रह ‘तुमड़ी के शब्द’ के लिए प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
उनकी रचनाएं शिकागो विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय सहित भारत और विदेश के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। पंत संस्थान में उनकी अगुवाई में कई महत्वपूर्ण शोध व अकादमिक केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें एथनोग्रॉफी और सामाजिक-आर्थिक विकास संग्रहालय, कुंभ अध्ययन केंद्र, दलित रिसोर्स सेंटर व दलित अभिलेखागार काम प्रमुख रूप से रहे। संवाद