Prayagraj : नाले में मिला फतेहपुर सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव, कटरा जाने की बात कहकर निकले थे घर से
जार्जटाउन थाने के पास नाले में मंगलवार देर रात फतेहपुर में तैनात सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार का शव संदिग्ध हालात में मिला। शव के पास बीयर के केन, मोबाइल और एक बैग मिला। जार्जटाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
जार्जटाउन थाने के पास नाले में मंगलवार देर रात फतेहपुर में तैनात सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार का शव संदिग्ध हालात में मिला। शव के पास बीयर के केन, मोबाइल और एक बैग मिला। जार्जटाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नैनी के दुर्गा नगर महेवा कॉलोनी में सुधीर अपनी पत्नी अंबालिका, बेटे वैभव और बेटी अदिति के साथ रहते थे। वह मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे घर से कटरा स्थित साले के घर जाने की बात कहकर पैदल निकले थे। इसके बाद देर रात तक नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
उनकी पत्नी ने अपने भाई के पास फोन किया तो पता चला कि वह साले के घर पहुंचे ही नहीं। इसी बीच रात करीब 12:30 बजे उनका शव जार्जटाउन स्थित नाले में मिला। शव के पास मिले बैग से उनकी पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने उनके शव की शिनाख्त की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में नाले में गिरने से मौत की आशंका जताई है।
छुट्टी पर आए थे घर
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि सुधीर की गतिविधियों के बारे में पता चल सके। वहीं पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि वह छुट्टी पर घर आए थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कारणों का खुलासा
जार्जटाउन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव के पास बीयर के केन, मोबाइल और बैग मिला था। मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।