{"_id":"691ecf12ab05755cc10f162a","slug":"flag-hoisting-at-ayodhya-ram-temple-aircraft-to-be-parked-at-prayagraj-airport-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण, प्रयागराज एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे विमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण, प्रयागराज एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे विमान
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:49 PM IST
सार
अयोध्या में 25 नवंबर को राममंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह के दौरान काफी वीवीआईपी मूवमेंट होगा। इस दौरान अयोध्या के एयरपोर्ट पर तकरीबन 80 चार्टर्ड विमानों के उतरने की संभावना है।
विज्ञापन
प्रयागराज एयरपोर्ट।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
अयोध्या में 25 नवंबर को राममंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह के दौरान काफी वीवीआईपी मूवमेंट होगा। इस दौरान अयोध्या के एयरपोर्ट पर तकरीबन 80 चार्टर्ड विमानों के उतरने की संभावना है। इन विमानों की पार्किंग प्रयागराज समेत आसपास के अन्य एयरपोर्ट पर होगी। इसके लिए प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
Trending Videos
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वर्ष 2024 में बड़ी संख्या में चार्टर्ड विमानों की आवाजाही हुई थी। तब भी प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट, कानपुर एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग की गई थी। ठीक इसी तरह अब राममंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में भी बड़ी संख्या में वीवीआईपी का आगमन होना है। इसे देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार भी विमानों की पार्किंग प्रयागराज समेत आसपास के एयरपोर्ट पर होगी। सूत्रों के अनुसार प्रयागराज एयरपोर्ट पर इसकी तैयारी पूरी हो गई है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन अभी अधिकृत रूप से कुछ भी कहने से बच रहा है।
बता दें कि महाकुंभ-2025 के दौरान भी प्रयागराज में बड़ी संख्या में चार्टर्ड विमानों का आवागमन हुआ था। तब महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट में पार्किंग की जगह सीमित थी। इस वजह से तब चित्रकूट, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर आदि एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग बनाई गई थी। अब 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग हो सकती है।